महाराष्ट्र : पालघर प्रशासन का अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

Maharashtra Palghar Crime News : पालघर में प्रशासनिक अधिकारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार Read More crime news on Crime Tak website

CrimeTak

16 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)

follow google news

पालघर, 16 नवंबर (भाषा) भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो ने पालघर जिला प्रशासन के एक अधिकारी को एक व्यक्ति से 10,000 रूपये की कथित तौर पर रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ब्यूरो ने मंगलवार को यह जानकारी दी ।

ब्यूरो ने एक विज्ञप्ति में बताया कि 48 वर्षीय अधिकारी महाराष्ट्र में एक शोध अधिकारी है और जिला जाति प्रमाणन समिति का सदस्य सचिव भी है।

इसमें बताया गया कि एक व्यक्ति ने अपने बेटे के लिए जाति प्रमाण-पत्र पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया था लेकिन आरोपी ने आवेदक से कहा कि वैध जाति प्रमाण-पत्र पाने के लिए उसे 50,000 रूपये देने होंगे। बाद में आरोपी इस काम के लिए 10,000 रूपये लेने को राजी हो गया।

आवेदक ने भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो को यह जानकारी दी जिसके बाद आरोपी को सोमवार रात को दस हजार रूपये की रिश्वते लेते हुए पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

    follow google newsfollow whatsapp