Mumbai Crime News: मुंबई की कस्तूरबा मार्ग पुलिस ने ऐसे दो जालसाजों (Cheaters) को गिरफ्तार (Arrest) किया है। गिरफ्तार आरोपी खुद को फूड सेफ्टी ऑफिसर (Food Safety Officer) बताते थे। अफसर बनकर ये आरोपी किराने की दुकान, मिठाई शॉप और रेस्ट्रां-होटल जैसे संस्थानों में घुस जाते थे।
Maharashtra Crime: फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर बनकर लगाया 70 से ज्यादा संस्थानों को लाखों का चूना, इन्हे पहचान लीजिए
Mumbai Crime: महाराष्ट्र सरकार का फ़ूड सेफ्टी अधिकारी आरोपियों ने सैकड़ों होटल और दुकानदारों को चूना लगाया, आरोपियों ने 70 से ज्यादा संस्थानों को ठगा है।
ADVERTISEMENT
05 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)
यहां ये पैकेट्स की पैकिंग की डेट एक्सपायरी वगैरह चेक किया करते थे। चेकिंग के दौरान ये पैकेट्स में गड़बड़ी निकालते थे। गड़बड़ी का हवाला देकर ये शातिर आरोपी दुकानदार से हज़ारों की रकम लेकर मौके से फरार हो जाया करते थे। पुलिस को कई दुकानदारों ने शिकायत दी तो पुलिस ने अपना जाल बिझाया।
ADVERTISEMENT
सैकड़ों सीसीटीवी खंगालने के बाद पुलिस ने इन दो जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के नाम धर्मेश प्रसाद शिंदे और अविनाश गायकवाड है। धर्मेश कांदीवली ठाकुर विलेज सिंह स्टेट का जबकि अविनाश गायकवाड चारकोप का रहने वाला है।
पुलिस के मुताबिक अब तक की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने 70 से ज्यादा संस्थानों में ठगी की है। दोनों अपनी कार में महाराष्ट्र सरकार का बोर्ड लगाकर चलते थे। इन्होने बाकायदा पूढ सेफ्टी ऑफिसर का फर्जी आई कार्ड भी बनवा रखा था। आरोपियों के कब्जे से फर्जी आई कार्ड, फ़ूड विभाग के कुछ फॉर्म सहित 5 हजार कैश और मोबाइल बरामद किया है।
डीसीपी स्मिता पाटील ने बताया कि इन दोनों के खिलाफ समता नगर, मलाड, बोरीवली पुलिस स्टेशन में भी धोखधाड़ी के केस दर्ज है। उन्होने बताया कि पुलिस टीम ने कई इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली और दोनों की पहचान की और जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
ADVERTISEMENT