Sangli Case: सांगली में नौ लोगों की हत्या के मामले में काला जादू अधिनियम की धाराएं जोड़ी गईं

Maharashtra mass suicide case : सांगली में नौ लोगों की हत्या के मामले में काला जादू अधिनियम की धाराएं जोड़ी गईं

CrimeTak

03 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:21 PM)

follow google news

Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र पुलिस ने सांगली जिले में दो भाइयों के परिवार के नौ सदस्यों की हत्या के आरोपी एक तांत्रिक सहित दो लोगों के खिलाफ दर्ज मामले में शनिवार को काला जादू एवं अंधविश्वास विरोधी अधिनियम की धाराएं जोड़ीं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। मुंबई से 380 किलोमीटर से अधिक दूर मिराज के महिशाल में 20 जून को माणिक और पोपट वनमोर बंधुओं के दो घरों में ये शव मिले थे।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने सोलापुर के निवासी आरोपी तांत्रिक अब्बास मोहम्मद अली (Abbas Mohammed Ali) बगवान और उसके सहयोगी धीरज सुरवासे के खिलाफ महाराष्ट्र मानव बलि एवं अन्य अमानवीय, बुराई और अघोरी प्रथाओं व काला जादू की रोकथाम और उन्मूलन अधिनियम 2013 की संबंधित धाराएं जोड़ीं।

    follow google newsfollow whatsapp