Mumbai ED Raid: NCP नेता हसन मुश्रीफ के ठिकानों पर ईडी की रेड, चीनी मिल भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला

Mumbai ED Raid: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी (NCP) के वरिष्ठ नेता हसन मुश्रीफ (Former Minister Hassan Mushrif) से जुड़े ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई है.

CrimeTak

11 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)

follow google news

Mumbai ED Raid: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री (Former Minister Hassan Mushrif) और एनसीपी (NCP) के वरिष्ठ नेता हसन मुश्रीफ के कई ठिकानों पर ईडी की छापोमारी चल रही है. चीनी मिल में भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में केंद्रीय एजेंसी ईडी ने कार्रवाई की है. जांच एजेंसी की ओर से इसकी जानकारी दी गई है.

कोल्हापुर स्थित घर और ठिकानों पर छापा

जानकारी के अनुसार ED और आयकर विभाग ने एनसीपी के वरिष्ठ नेता हसन मुश्रीफ के कोल्हापुर स्थित घर और अन्य कुछ ठिकानों पर छापेमारी की है. ये छापेमारी भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में हुई है.

अधिकारियों के घर से जब्त दस्तावेज

भाजपा के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने महा विकास अघाड़ी सरकार के पूर्व मंत्री के खिलाफ भारी संपत्ती इकट्ठा करने के अलावा चीनी मिल में 158 करोड़ रुपये की अनियमितता के आरोप लगाए थे. लगभग दो दर्जन ईडी-आईटीडी अधिकारियों की टीमों ने कोल्हापुर के कगल शहर में स्थित हसन मुश्रीफ के घर के कुछ दस्तावेज और अन्य सबूत भी जब्त किए हैं.

    follow google newsfollow whatsapp