Maharashtra Crime : कपड़ों से धूल खींचने वाले एयर प्रेशर पंप को सहकर्मी के गुप्तांग पर लगाया, मौत

maharashtra crime news : साथी ने सहकर्मी के गुप्तांग में वायु प्रेशर पंप डाला , मौत. एयर प्रेशर पंप को एनल पार्ट में डालकर चालू कर दिया. जिससे युवक की मौत हो गई.

CrimeTak

12 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)

follow google news

Crime News : महाराष्ट्र के धुले से एक बेहद ही अजीब खबर सामने आई है. एक शख्स ने कपड़ों से धूल मिट्टी की सफाई करने वाले एयर प्रेशर पंप को अपने कंपनी के साथी कर्मचारी के एनल पार्ट (गुदा द्वार) में लगा दिया. जिसके बाद एयर प्रेशर पंप से गुदा द्वार के जरिए उसके शरी के अंदर कई पार्ट को खींचकर बाहर निकालने लगा. जिससे उसकी हालत खराब हो गई और बाद में अस्पताल में मौत हो गई.

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, एक व्यक्ति ने अपने सहकर्मी के गुप्तांग में धातु के कण साफ करने में इस्तेमाल होने वाला वायु दाब (प्रेशर) पंप कथित तौर पर डाल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। महाराष्ट्र के धुले जिले की पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने कहा कि यह घटना रविवार दोपहर यहां से करीब 325 किलोमीटर दूर सकरी तहसील के निजामपुर में एक निजी कंपनी में हुई और मृतक की पहचान ठेका कर्मी तुषार सदाशिव निकुंभ (20) के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा, “निकुंभ जिस कंपनी में काम करता था वह एकीकृत इंजीनियरिंग सेवाएं प्रदान करती है। वे (कर्मचारी) अपने कपड़ों और शरीर से धातु की धूल हटाने के लिए वायु दाब पंप का उपयोग करते थे। काम से अवकाश के वक्त, इस तरह की धूल को हटाने के दौरान, एक सहयोगी ने निकुंभ को पकड़ लिया और उसकी गुदा में पंप का 'नोजल' डाल दिया। हवा के दबाव ने पेट के अंदर उसके महत्वपूर्ण अंगों को क्षतिग्रस्त कर दिया।”

अधिकारी ने कहा, “निकुंभ को पहले नंदुरबार के एक अस्पताल और फिर पड़ोसी गुजरात के सूरत ले जाया गया। हालांकि, आंतरिक चोटों के कारण उसकी मौत हो गई। 28 वर्षीय सहकर्मी को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।” उन्होंने कहा कि निजामपुर पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

    follow google newsfollow whatsapp