महाराष्ट्र : सोलापुर में पुल से कूदने से 12 काले हिरणों की मौत, दो जख्मी

CrimeTak

29 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)

follow google news

Crime News: महाराष्ट्र के सोलापुर स्थित एक पुल से छलांग लगाने से 12 काले हिरणों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार को सोलापुर-बीजापुर राजमार्ग पर मौजूद पुल पर शनिवार शाम करीब साढे़ छह बजे हुई। उन्होंने बताया, ‘‘काले हिरण करीब 30 फीट की ऊंचाई से गिरे जिससे उनमें से 12 की मौत हो गई और दो अन्य जख्मी हो गए। जख्मी हिरणों को वन विभाग पशु चिकित्सालय ले जाया गया।’’

उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को घटना की सूचना दी थी। अधिकारी ने बताया कि काले हिरणों के अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और इस मामले में कुछ गलत होने का संदेह नहीं है।

    follow google newsfollow whatsapp