Crime News: महाराष्ट्र के सोलापुर स्थित एक पुल से छलांग लगाने से 12 काले हिरणों की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गये हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र : सोलापुर में पुल से कूदने से 12 काले हिरणों की मौत, दो जख्मी
ADVERTISEMENT
29 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)
अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार को सोलापुर-बीजापुर राजमार्ग पर मौजूद पुल पर शनिवार शाम करीब साढे़ छह बजे हुई। उन्होंने बताया, ‘‘काले हिरण करीब 30 फीट की ऊंचाई से गिरे जिससे उनमें से 12 की मौत हो गई और दो अन्य जख्मी हो गए। जख्मी हिरणों को वन विभाग पशु चिकित्सालय ले जाया गया।’’
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को घटना की सूचना दी थी। अधिकारी ने बताया कि काले हिरणों के अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और इस मामले में कुछ गलत होने का संदेह नहीं है।
ADVERTISEMENT