Crime News: महराजगंज जिले की कोल्हुई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बुधवार को घेराबंदी कर 50 करोड़ रुपये की चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी लग्जरी कार से चरस की खेप नेपाल भेजने की फिराक में थे। लग्जरी कार से 88.50 किलो गांजा बरामद हुआ है. पुलिस चरस समेत बरामद कार और गिरफ्तार तीनों आरोपियों को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
लग्जरी कार में पकड़ी गई 50 करोड़ की चरस, चरस की खेप लेकर नेपाल से आ रहे थे भारत, 3 तस्कर गिरफ्तार
महराजगंज जिले के कोल्हुई क्षेत्र में बुधवार को पुलिस ने 50 करोड़ रुपये मूल्य की चरस बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया।
ADVERTISEMENT
Crime News
22 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 22 2023 2:35 PM)
ADVERTISEMENT
पुलिस अधीक्षक कौस्तुभ ने बताया कि कोल्हुई इलाके में पुलिस ने गश्त के दौरान नेपाल से गोरखपुर की तरफ जा रही दो लग्जरी कारों को शक होने पर रोका और उनकी तलाशी ली। इस दौरान दोनों गाड़ियों से अवैध रूप से ले जायी जा रही कुल 88.5 किलोग्राम चरस बरामद की गयी।
उन्होंने बताया कि बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 करोड़ रुपये बतायी जाती है। कार सवार अर्जुन सिंह, चंद्रशेखर और सोनू गुप्ता नामक व्यक्तियों को गिरफ्तार करके पूछताछ की जा रही है।
ADVERTISEMENT