Viral Video: बस इतनी सी बात पर पति को पत्नी के कंधे पर बैठाकर गांव में घुमाया, देखिये शर्मनाक वीडियो

MP में खरगोन जिले में पति को महिला के कंधे पर बिठाकर गांव के चारों ओर ले जाया गया. महिला का एक ही दोष था कि पति से लगातार लड़ाई के चलते वह पिछले पांच महीने से पति का घर छोड़कर अपने चाचा साथ रहती थी.

CrimeTak

07 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:22 PM)

follow google news

Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश में खरगोन (Khargone) जिले के ऊन थाना के गांव केली से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. घटना के वायरल वीडियो (Viral Video) में दिख रहा है कि पति को महिला के कंधे पर बिठाकर गांव के चारों ओर ले जाया गया. 45 साल की इस महिला का एक ही दोष था कि पति से लगातार लड़ाई के चलते वह पिछले पांच महीने से पति का घर छोड़कर अपने चाचा के साथ रह रही थी.

Khargone Inhumanity: चाचा के घर पर रहने की बात महिला के भाई और पति को जब पता चली तब उन्होंने चाचा समेत महिला के बाल पकड़कर पहले तो उसकी पिटाई कर दी. फिर महिला के कंधे पर उसके पति को बिठाकर सजा दी गई.

महिला के कंधे पर उसके पति वाला Full Viral Video देखें

बताया जा रहा है कि महिला के चाचा के साथ रहने पर गांव के कुछ लोगों ने इसका विरोध किया था. फिर महिला को पकड़ कर इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया.

Mahya Pradesh: पुलिस के मुताबिक घटना 30 जून 2022 की है. घटना का वीडियो मंगलवार को वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. पुलिस ने मंगलवार को केशिया सोयला भटनागर, थवरिया लालसिंह मंडलोई, कालू छाबड़ा, राधू हरदास मंडलोई समेत आरोपी पति मगन मनस्या समेत कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस वायरल वीडियो में दिख रहे 20 से 25 लोगों को गिरफ्तार करने की कोशिश में जुट गई है.

मारपीट में घायल महिला और उसके चाचा को थाने लाया गया और मौके पर पहुंची पुलिस ने उसका मेडिकल टेस्ट कराया.

NOTE : ये खबर CRIME TAK के साथ इंटर्नशिप कर रहीं Shruti Upadhyay ने लिखी है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp