Honey Trap Girl: वो 21 साल की थी और बीबीए फाइनल में थी. वो मेरे पास कम्प्यूटर सीखने आती थी. 2 मार्च 2016 को उसने में मेरे खिलाफ रेप केस कर दिया..मैं उसे 2013 से जानता था। वह काफी समय से मुझ पर शादी करने का दबाव डाल रही थी... रेप के केस में मैं जेल चला गया... ये वो 6 में से एक आदमी है जो इस लड़की के Honey Trap में फंस चुका था. ऐसे और 6 लोग थे जो इस लड़की का शिकार हुए थे.. ये किस्सा एक Honey Trap Girl का है...
अमीर लड़कों को अफेयर करके बनाती थी संबंध, फिर रेप केस के नाम पर करती थी वसूली… 'हनी गर्ल' के ट्रैप की कहानी
ऐसे और 6 लोग थे जो इस लड़की का शिकार हुए थे.. ये किस्सा एक Honey Trap Girl का है...
ADVERTISEMENT
Crime Tak
21 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 25 2024 10:09 AM)
ये कहानी है एक हनी ट्रैप गर्ल की है, जो अपनी चालाकी से लोगों को खूबसूरती के जाल में फंसाने में माहिर थी. उसकी चार्मिंग आदाओं ने बहुत से लोगों को उसके जाल में फंसा दिया. लेकिन उसकी असलीत से सब अनजान थे? क्या वह खुद भी अपने चालाक खेल के शिकार बन गई? इस कहानी में एक अनोखे ट्विस्ट के साथ हम उस हनी ट्रैप गर्ल का खेल बताएंगे.
ADVERTISEMENT
इस कहानी में सभी के नाम बदले गए हैं. क्योंकि ये मामला अभी कोर्ट में है और लड़की ने कई लोगों के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है और हम रेप पीड़िता का नाम नहीं बता सकते.
जूली 28 साल की है और उसने बीबीए पूरा कर लिया है. लेकिन जूली ने बीबीए करने के बाद जो काम चुना वो था सोशल मीडिया पर अमीर लड़कों को फंसाना और उन्हें अपने प्यार झांसा देकर ब्लैकमेल करना. जूली के जाल में फंसे एमपी, यूपी और हरियाणा के युवा पुलिस और कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं. सभी 6 लोगों की सोशल लाइफ खत्म सी है. कुछ लोग परेशान थे और उन्होंने आत्महत्या करने का फैसला किया था.
इस महिला ने सिर्फ मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों में भी युवाओं को फंसाया है. जबलपुर पुलिस ने जूली पर ढाई हजार रुपये का इनाम भी रखा था. जूली ने अपना अगला शिकार जबलपुर के एक युवक को बनाया. जूली की खूबसूरती देखकर युवक को उससे प्यार हो गया. दोनों के बीच शादी की बात फाइनल होने लगी. जब युवक के परिवार को महिला के बारे में पता चला. तो उसने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया.
सोशल मीडिया पर तलाशती थी दौलतमंद शिकार
एक ही स्क्रिप्ट से 6 युवकों को फंसाया. वह इंस्टाग्राम और शादी डॉट कॉम के जरिए अमीर लड़कों को निशाना बनाती थी. वही चार युवकों पर रेप का आरोप लगाया गया है. शादीशुदा होने के बावजूद उसने खुद को अविवाहित और हाई प्रोफाइल परिवार से बताया.
पहला शिकार: 2016 से जूली ने हनी ट्रैप का खेल शुरू किया, उसने पहला शिकार एक कंप्यूटर टीचर को बनाया. तब वह 21 साल की थीं. रेप का केस दर्ज हुआ और फिर उसने कहा कि मुझसे शादी कर लो... शादी के कुछ दिन बाद ही उस पर दहेज का केस दर्ज करा दिया गया. लड़का पहले भी रेप के एक मामले में 3 साल तक जेल में रह चुका है.
दूसरा शिकार: 2021 में इंस्टाग्राम से दोस्ती हुई, फिर बिजनेस के सिलसिले में मुलाकात हुई. इसके बाद वो दोनों साथ में घूमने लगे थे. कुछ दिन बाद वह अचानक बोली कि अगर तुमने मुझसे शादी नहीं की तो मैं तुम्हें फंसा दूंगी. फिर शादी के नाम पर ब्लैकमेल करने लगी. उसने कहा कि 25 लाख रुपये देकर समझौता कर लो, नहीं तो रेप केस में फंसा दूंगी. पैसे नहीं देने पर पांच महीने जेल में रहा लड़का.
जूली का खेल 2022 तक जारी रहा और अब तक 5 लोग फंस चुके थे. लेकिन अब जूली की मुलाकात एक बिजनेसमैन से होती है.
दोस्ती के बाद कराती रेप केस
दोनों एक दुसरे से दिसंबर 2022 को शादी डॉट कॉम से मिलते है. दोनों में सेम patern mai दोसती होती है. बिजनेसमैन ने बताया वह एक महीने तक घर में रही, लेकिन परिवार में विवाद पैदा कर दिया. मेरा अपने परिवार वालों से झगड़ा हो गया था. एक माह बाद वह यह कहकर चली गई कि वह जबलपुर जा रही है. 4 फरवरी 2024 को आखिरकार उसने मेरे खिलाफ करनाल रामनगर थाने में रेप का केस दर्ज करा दिया। मुझे शहर से फरार होना पड़ा। बहन के घर दो दिन तक छिपा रहा.
जनवरी 2023 में पीड़ित युवक के परिजनों ने एसपी जबलपुर रहे सिद्धार्थ बहुगुणा से इस लड़की पर ब्लैकमेलिंग की शिकायत की थी. पुलिस के साथ मिलकर लड़की की सच्चाई सामने लाने के लिए 28 लोगों के कोर्ट में बयान दर्ज कराए. तभी दो युवक जेल जाने से बच गये.
जूली एक साल तक फरार रही. उस पर ढाई हजार रुपये का इनाम भी रखा गया था. अब वह जेल में है. पुलिस पूछताछ में उसने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उसके साथ कुछ वकील और अन्य लोग भी गिरोह से जुड़े हुए हैं. इस लड़की के जाल में फंसकर एमपी, यूपी और हरियाणा के युवा पुलिस और कोर्ट के चक्कर लगा रहे हैं.
ADVERTISEMENT