Madhya Pradesh Crime News : शादी से ठीक पहले दूल्हा शराब पीकर स्टेज पर ही लड़खड़ाने लगा. फिर दूल्हे को उसके दोस्तों ने संभाला. ना सिर्फ संभाला बल्कि उसे कंधे का सहारा भी दिया औऱ फिर किसी तरह से पकड़कर स्टेज पर बैठाया. लेकिन अपने होने वाले शौहर की ये हरकत देखकर दुल्हन नाराज हो गई.
स्टेज पर नशे में दूल्हे के पैर डगमगाए तो दुल्हन ने कहा, ऐसे नशेड़ी से निकाह कबूल नहीं, जानें पूरा मामला
Madhya Pradesh News : नशे में आया दूल्हा तो दुल्हन ने सिखाया सबक, बोली निकाह नहीं है कबूल, यहां का है मामला Read More crime news on Crime Tak website
ADVERTISEMENT
09 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)
जाहिर सी बात है कोई दुल्हन शादी के बाद पति के शराब पीने पर शांत भी हो जाए. लेकिन अगर शादी वाले दिन ही दूल्हा नशे में लड़खड़ाने लगे तो उसे नजरअंदाज करना एक दुल्हन के लिए नागवार गुजरना लाजमी है. यही वजह रही कि काजी ने निकाह के दौरान जब दुल्हन से कबूलनामा पूछा तो उसने सीधे मना कर दिया.
ADVERTISEMENT
यहां का है मामला
Dulha-Dulhan News: ये मामला मध्य प्रदेश राजगढ़ जिले के सुठालिया का है. यहां कंचन मैरिज गार्डन में 7 नवंबर को मुस्कान शेख का निकाह था. ये शादी इंदौर में रहने वाले दानिश शेख से तय हुई थी. दोनों की कुछ समय पहले ही सगाई थी. उस दौरान की एक फोटो भी सामने आई है. अब 7 नवंबर को दानिश शेख बारात लेकर आया.
मुस्कान शेख ने बताया कि दूल्हा जब स्टेज पर आया तो वो ठीक से चल नहीं पा रहा था. उसके पैर लड़खड़ा रहे थे. दूल्हे के साथ कई अन्य लोग भी नशे में धुत थे. ऐसा भी हुआ कि दूल्हा स्टेज पर चढ़कर इधर-उधर जाने लगा. जिसे देखकर उसके साथ आए लोगों ने सहारा दिया. ये देखकर ही मैंने ठान लिया कि अब उससे शादी नहीं करूंगी. फिर जब आलिम साहब ने मुझसे पूछा कि क्या, आपको यह निकाह कबूल है, तो मैंने साफ मना कर दिया. मैंने कह दिया कि मुझे ये निकाह कबूल नहीं है.
दुल्हन के फैसले पर परिवार को गर्व
इस बारे में दुल्हन बनी मुस्कान के मामा इरशाद अली ने बताया कि दूल्हा इतने नशे में था कि वो ठीक से चल भी नहीं पा रहा था. मैंने देखा कि उसे दो तीन लोग पकड़ कर ला रहे थे. सिर्फ वही नहीं, बल्कि उसका छोटा भाई और पिता भी नशे में धुत थे.
इसलिए मुस्कान ने जो फैसला लिया उस पर हम सभी को गर्व है और ऐसे लोगों को इसी तरह से सबक सिखाना चाहिए. इसीलिए जब मामला तूल पकड़ा तो पुलिस को सूचना दी गई. इस मामले को लेकर सुठालिया थाना प्रभारीराम कुमार रधुवंशी ने बताया कि जो लड़की ने कदम उठाया उसकी चारों तरफ तारीफ होनी चाहिए. उसके इस साहसी कदम का सभी लोगों को स्वागत करना चाहे. समाज में हर लड़की को ऐसे फैसले लेने का हक होना चाहिए.
ADVERTISEMENT