प्रेमिका का प्यार पाने के लिए तंत्रमंत्र की आग में झोंक डाले 44 लाख रुपये!

Lover duped of 44 lakh rupees in black magic

CrimeTak

30 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)

follow google news

अहमदाबाद के रहन वाले अजय की मुलाकात एक लड़की से हुई, दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ा और अचानक ये अफेयर बंद हो गया। लड़की ने अजय से बात करनी बंद कर दी। उसने भी काफी कोशिशें की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ लड़की राजी ही नहीं हो रही थी। इसी प्यार के गम वाले मौसम में अजय की मुलाकात अनिल नाम के एक शख्स से हुई जिसने खुद को ज्योतिष बताया।

अजय ने अपनी समस्या के बारे में अनिल को बताया तो उसने अजय को विश्वास दिलाया कि उसकी प्रेमिका को वापस उसकी जिंदगी में लाना उसके बायें हाथ का खेल है और बस कुछ पूजा-पाठ करने के बाद उसकी प्रेमिका दोबारा उसकी जिंदगी में लौट आएगी। अनिल ने अजय की प्रेमिका की तमाम डिटेल उससे ले ली। कुछ दिन बाद ही अनिल ने अजय को बताया कि किसी शख्स ने उसकी प्रेमिका पर तंत्रमंत्र कर रखा है और उसकी काट के लिए उसको पूजा करनी पड़ेगी।

अजय राजी हो गया और पहली बार पूजा करने के नाम पर अनिल ने उससे 11,400 और 21,000 रुपये ले लिए। उसने बताया कि कुछ दिन में ही उसकी प्रेमिका उसके पास लौट आएगी। दिन बीते और कुछ नहीं हुआ तो अजय एक बार फिर अनिल के पास पहुंचा। अनिल ने उसको बताया कि पूजा सफल नहीं हो पाई क्योंकि सामने वाली पार्टी ने उस पर और शक्तिशाली पूजा कराई है। इसकी काट के लिए उसने पूजा के लिए अजय से 72000 रुपये ले लिए।

अजय करीबन एक लाख रुपये खर्च कर चुका था लेकिन प्रेमिका के वापस आने की आस उसे दूर-दूर तक नहीं दिखाई दे रही थी। एक बार फिर अजय अपनी समस्या के समाधान के लिए अनिल के पास पहुंचा।

अनिल ने उसको बताया कि वो जो भी पूजा करता है सामने वाला उससे भी ज्यादा शक्तिशाली तंत्र पूजा उसकी प्रेमिका पर कर देता है जिससे पूजा का प्रभाव कम हो जाता है। उसने अजय को ये भी बताया कि इस बार उसकी प्रेमिका पर तंत्रमंत्र के लिए 1.25 लाख रुपये खर्च किए गए हैं और उसे इससे ज्यादा पैसे वाली पूजा करनी होगी।

इस बार पूजा के नाम पर अजय अनिल को 1.25 लाख रुपये तो देता ही है साथ में 11000 रुपये अलग से देता है । लगभग दो लाख रुपये अजय दे चुका था लेकिन अनिल की पूजा कोई फायदा ही नहीं कर पा रही थी।

लिहाजा अजय ने अपना गुस्सा जाहिर किया जिस पर अनिल ने उससे कहा कि इस बार वो पूजा की विधि बदल डालेगा। उसने अजय को दो मोबाइल फोन लाने को कहा, उसने उसको बताया कि वो इन मोबाइल फोन में उसकी प्रेमिका पर चढ़ी बुरी शक्तियों को बंद कर देगा। अजय ने 75000 रुपये के दो मोबाइल फोन के साथ ही दस हजार रुपये और भी दिए।

इतने पैसे खर्च करने के बाद भी कोई फायदा नहीं हो रहा था। ऐसे-ऐसे करते-करते अनिल अजय से लाखों रुपये की रकम वसूल चुका था। अब जब उसे कोई बहाना नहीं सूझा तो उसने अजय को बताया कि जिस पंडित से वो पूजा करा रहा था उसकी तबीयत प्रेमिका पर तंत्रमंत्र वाली शक्तियों की वजह से खराब हो गई है। उसे उज्जैन से अपने गुरु को बुलाना पड़ेगा। अब तक अजय अनिल के बहानों से तंग आ चुका था और अपने पैसे वापस मांग रहा था।

कुछ दिन बाद अनिल धर्म नाम के गुरु को अपने साथ लेकर अजय के घर पहुंचा। वहां पर पहुंचने के बाद अजय को बताया गया कि उसके घर में खजाना गढ़ा हुआ है और इस खजाने को निकालने के लिए एक लौटे को पवित्र करना होगा ।

इस पूजा में 15 लाख रुपये लगेंगे लेकिन इसके बाद अजय ना केवल अकूत संपत्ति का मालिक बन जाएगा बलकि उसकी प्रेमिका भी उसकी शानोशौकत देखकर उसके पास वापस लौट आएगी।

अजय ने अपने पिता के एकाउंट से पैसे निकालकर अनिल को थमा दिए और जादुई बर्तन का इंतजार करने लगा लेकिन कई दिन तक अनिल की कोई खबर नहीं मिली। थकहार कर जब अजय उसके घर गया तो अनिल ने उसको ही हड़काना शुरु कर दिया।

44 लाख रुपये गंवाने के बाद उसको समझ आया कि अनिल ने उसके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। जिसके बाद अनिल ने इस मामले की रिपोर्ट पुलिस में की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तफ्तीश कर रही है। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि जिस प्रेमिका के पीछे अजय ठगी का शिकार बना उसकी इस दौरान शादी भी हो गई।

    follow google newsfollow whatsapp