Lappu Sa Sachin Viral Statement: सीमा हैदर केस पर सबकी निगाहें हैं. लेकिन इस बीच सबका ध्यान सीमा सचिन से हटकर उनके पड़ोसी पर चला गया है. जिनका बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उनकी बातें सुनकर हर कोई हैरान है. ये इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है. क्योंकि 'लप्पू सा सचिन' शब्द ईजाद करने वाली महिला का नया वीडियो सामने आया है, इसके साथ ही वीडियो को देखते ही यूजर्स सचिन का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.
‘लप्पू सा सचिन..झींगुर सा लड़का’, कौन है इस डायलॉग से फेमस हुई 'भाभी'
Lappu Sa Sachin: सीमा हैदर केस पर सबकी निगाहें हैं. लेकिन इस बीच सबका ध्यान सीमा सचिन से हटकर उनके पड़ोसी पर चला गया है.
ADVERTISEMENT
lappu sa sachin jhingur sa ladka viral statement
07 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 7 2023 3:15 PM)
ADVERTISEMENT
Lappu Sa Sachin Video Viral: एक मीडिया चैनल से बात करते हुए वह कहती हैं, 'सचिन! क्या है सचिन में? लप्पू सा सचिन है... वो झींगुर सा लड़का... बोलता वो है न... बोल वो पावे न... ऐसा क्या है सचिन में? उससे प्यार करेगी सीमा.'
अब सीमा हैदर से हटकर उनकी भारतीय पड़ोसन पर टिक गई हैं, जिनकी हाजिर जवाबी और हास्य ने देसी ट्विटर पर तहलका मचा दिया है. उनकी बात सुनकर हर कोई हैरान है. वह इंटरनेट पर एक बार फिर से चर्चा में हैं, क्योंकि ‘लप्पू सा सचिन’ शब्द गढ़ने वाली महिला का एक नया वीडियो सामने आया है.
अब सचिन और सीमा के साथ साथ यह महिला भी कथित सोशल मीडिया सेंसेशन हो चली हैं. अब उनके घर के बाहर भी यूट्यूबर और मीडिया के लोग पहुंच रहे हैं कि शायद उनके साथ भी महिला का कोई वीडियो वायरल हो जाए. वायरल होने का यह नशा लगातार देखा जा सकता है कि इसके लिए लोग किस हद तक पहुंच रहे हैं. कोई जान जोखिम में डाल रहा है तो कोई उटपटांग हरकतें कर रहा है. और इस सब की वजह है- सोशल मीडिया पर वायरल होना.
यशराज मुखाते ने सीमा की पड़ोसन की उनके पति सचिन पर की गई टिप्पणी पर एक सॉन्ग क्रिएट किया है. इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि यशराज गा रहे हैं- बोल वो पाए ना, किसी को भाए ना, समझ आए ना... ऐसा क्या है सचिन में...इसके बाद सचिन की पड़ोसन का वायरल वीडियो है जोड़ा गया है जिसमें वह बोल रही है- लप्पू सा सचिन है, झिंगूर सा लड़का.. क्या है सचिन में!
ADVERTISEMENT