Koffee With Karan 7 : शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को लेकर अब गौरी खान ने रिएक्ट किया है। (Koffee With Karan 7) में मौजूद गौरी ने कहा, 'जिससे हम गुजरे हैं उससे बुरा कुछ नहीं हो सकता है, लेकिन एक परिवार के रूप में हम साथ जहां खड़े हैं, मैं कह सकती हूं कि हम सभी अच्छे स्पेस में हैं। हम एक दूसरे से मिलने वाले प्यार को महसूस करते हैं। हमारे दोस्त और बहुत सारे लोग जिन्हें हम नहीं जानते, ढेरों मैसेज हमें मिले और बहुत सारा प्यार हमें मिला। हमें इससे भाग्यशाली महसूस होता है। मैं सभी के आभारी हैं जिन्होंने हमारी मदद की।'
बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी पर क्या बोल गई Gauri Khan!
Koffee With Karan 7 : करण जौहर के शो कॉफी विद करण 7 के नए एपिसोड में गौरी खान पहुंची थीं। गौरी खान ने कहा कि जिससे हम गुजरे हैं उससे बुरा कुछ नहीं हो सकता है।
ADVERTISEMENT
22 Sep 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:27 PM)
ADVERTISEMENT
करण जौहर के शो कॉफी विद करण 7 (Koffee With Karan 7) के नए एपिसोड में गौरी खान पहुंची।
आर्यन खान को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें आर्थर रोड जेल भी भेजा गया था। 30 अक्टूबर को आर्यन जेल से अपने घर वापस गए थे। इस मामले में एनसीबी को आर्यन के खिलाफ पुख्ता सबूत ना मिलने के बाद आर्यन को मामले से छुटकारा मिल गया था।
ADVERTISEMENT