गर्लफ्रेंड को जमकर पीटा और फिर उसे सूटकेस में डालकर जंगल फेंक आया प्रेमी !

Killer boyfriend

CrimeTak

28 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)

follow google news

गुस्सा एक ऐसी चीज़ है जो अच्छे भले इंसान को भी हैवान बना देती है। इंसान अगर अपने गुस्से को वक्त रहते काबू करना नहीं सीखता तो ये इंसान को काबू करने लगता है।

लोगों के बीच लड़ाई झगड़ों के अजीबो - गरीब मामले अक्सर सामने आते रहते हैं लेकिन कई बार ये झगड़े एक ऐसा खौफनाक रूप ले लेते है की लोग ग़ुस्से के चलते दूसरे की जान लेने की कोशिश कर बैठते हैं।

ऐसा ही एक खतरनाक मामला अमेरिका से सामने आया है जिसे सुनकर आपकी रूह काँप उठेगी और इस दुनिया में रिश्तों के अस्तित्व पर आप सवाल उठाने पर मजबूर हो जाएंगे.

यहाँ एक अमेरिकी आदमी अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के साथ किसी बात को लेकर बहस कर रहा था। दोनों की बीच ये बहस इतनी ज़्यादा बढ़ गई की आदमी को ग़ुस्सा आ गया और उसने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की जमकर पिटाई करनी शुरू करदी और इतना ही नहीं इसके बाद इस शख्स ने हैवानियत की सारी हदें पार कर महिला के मुँह पर टेप बाँध दिया और उसके हाथ पैर बाँध उसे सूटकेस में भरकर जंगल में फैंक दिया।

दरअसल यह घटना दो साल पहले की है और इस मामले में अपराधी को सजा अब सुनाई गई है, जिसके बाद एक बार फिर यह मामला चर्चा में आया है। इस अपराधी का नाम जेवियर है और उसकी गर्लफ्रेंड का नाम वैलेरी है। दोनों के बीच झगड़ा तब शुरू हुआ जब दोनों का ब्रेकअप हो गया था। किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था और गुस्से में आपा खो देने के बाद जेवियर ने वैलेरी के सिर पर मारना शुरू कर दिया।

गुस्सा जेवियर पर इस कदर हावी हो गया था की एक बार मारना शुरू किया तो वो अपनी गर्लफ्रेंड को पीटता ही गया और रुका नहीं। इसके बाद इस हैवान ने लड़की के हाथ पैर बाँध कर और मुँह पर टेप लगा कर उसे सूटकेस में डालकर सूटकेस को एक जंगल में फैंक दिया।

वैलरी जब अपने घर नहीं लौटी तो उसके घर वालों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवादी। जब पुलिस ने जेवियर से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। बताया जा रहा था कि लड़की की बॉडी एक हफ्ते बाद जंगल से मिली थी। फिलहाल अब आरोपी को कोर्ट ने दोषी करार दिया है और उसे 30 साल की कैद की सजा सुनाई है।

    follow google newsfollow whatsapp