Kerala News: केरल (Kerala) से बड़ा सनसनीखेज मामला सामने आया है. वीजा (Visa Disputes) की वजह से हुई बहस, जिसके बाद एक युवक ने ट्रैवल एजेंसी (Attack on Travel Agency Woman) की महिला कर्मचारी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. मौके पर मौजूद लोग भाग खड़े हुए. पीड़ित महिला की पहचान सूर्या के रूप में हुई है जिसे मेडिकल ट्रस्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया.
Crime News: वीजा देने पर हुई बहस तो युवक ने ऑफिस में घुसकर महिला कर्मचारी पर किया चाकू से हमला
Crime News: केरल (Kerala Crime) में एक वीसा ऑफिस में बहस हिई और युवक ने महिला कर्मचारी (Attack on Travel Agency Woman) पर चीकू से हमला कर दिया.
ADVERTISEMENT
25 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)
वीजा पर हुई बहस, मार दिया चाकू
ADVERTISEMENT
आरोपी की पहचान पल्लुरुथी के रहने वाले जॉली के रूप में हुई है. जॉनी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. ये घटना कोच्चि के रविपुरम में ट्रैवल एजेंसी के कार्यालय में हुई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. वीडियो में महिला खून से लथपथ है और मदद के लिए लोगों को पुकारती नजर आ रही थी. जब आरोपी महिला पर हमला करता है तो वो ऑफिस से दौड़ती हुई बाहर निकती है और पास की दुकान में भाग जाती है. जहां वो लोगों को मदद के लिए बुला रही होती है.
ऑफिस में चाकू लेकर आया आरोपी
आरोपी युवक जॉली वीजा के लिए आया था. उसके कुछ पैसे पहले ही दे दिए थे. इस बार वो अपने साथ चाकू लेकर आया था. उसे वीजा में अपडेट करवाना था जिसके बाद उसने बहस शुरू करदी और चाकू निकाल लिया. बिना सोचे समझे आरोपी ने महिला पर चाकू से हमला कर दिया. पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है.
ADVERTISEMENT