Crime Ajab-Gajab : पुलिस कस्टडी में एक कैदी को गर्लफ्रेंड (Girlfriend) से होटल में मिलवाने का एक अजीब मामला सामने आया है. उस कैदी को बाकायदा पुलिसवालों ने ही उसकी गर्लफ्रेंड से मिलवाया. मिलने के लिए गर्लफ्रेंड ने तो होटल का आलीशान रूम बुक कराया. इसके बाद वही पुलिसवाले कैदी को लेकर होटल में पहुंच गए. कमरे में कैदी और उसकी गर्लफ्रेंड दाखिल हो गए. इसके बाद वही पुलिसवाले किसी वीआईपी के कमरे के बाहर खड़े होकर पहरेदारी भी करने लगे. लेकिन कैदी की लाख कोशिशों के बाद भी उसकी पोल खुल ही गई.
गजब का कैदी: पुलिसवाले ही गर्लफ्रेंड से मिलवाने होटल के कमरे में ले गए, खुद करने लगे पहरेदारी
Karnataka crime ajab gajab news : पुलिसवाले ही कैदी को माशूका (girlfriend) से मिलवाने होटल के कमरे में ले गए. कैदी बच्चा खान प्रेमिका से मिलने लगा और पुलिसवाले बन गए पहरेदार. पुलिसवालें पर FIR दर्ज.
ADVERTISEMENT
22 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:25 PM)
ADVERTISEMENT
Karnataka News : ये अजब-गजब मामला कर्नाटक का है. अब पूरा मामला सामने आने के बाद इन कैदी को गर्लफ्रेंड से मिलाने के लिए होटल के कमरे में पहुंचाने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. आरोपी कैदी का नाम बच्चा खान (Bachcha Khan) है. वो कर्नाटक के बल्लारी का है. यहां की पुलिस उसे धारवाड़ कोर्ट में पेश करने के लिए आई थी. कोर्ट में पेशी में अभी काफी समय था. इसलिए आरोपी कैदी ने सेटिंग कर पेशी करने वाले पुलिसकर्मियों को लालच दिया.
इसके बाद कैदी की गर्लफ्रेंड से फोन पर बता कराई गई. उसकी प्रेमिका ने होटल में एक कमरा बुक किया. जहां पर कैदी बच्चा खान को ले जाया गया. वहां कैदी अपने प्रेमिका से मिलने कमरे में चला गया तब वही पुलिसवाले बाहर सुरक्षा देते रहे.
जिस क्राइम के केस में इस आरोपी को विद्यागिरि पुलिस ने गिरफ्तार किया था उन्हें इस बारे में जानकारी मिल गई. इस जानकारी के बाद पुलिस ने उस होटल में तुरंत जाकर छापेमारी की. तब आरोपी गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ा गया.
बता दें कि इससे पहले आरोपी बच्चा खान को हुबली में एक शख्स की हत्या के केस में अरेस्ट किया गया था. अगस्त 2020 में आरोपी ने ये मर्डर किया था. रिपोर्ट के अनुसार, प्रॉपर्टी के विवाद में ये हत्या हुई थी. उसी केस में आरोपी गिरफ्तार था. जिसे कोर्ट में पेशी के लिए ले जाने के दौरान होटल के कमरे तक पहुंचाया गया था.
ADVERTISEMENT