kanpur: कानपुर में BJP नेता को घसीटकर नगर निगम के दफ्तर से बाहर फेंका!

kanpur: कानपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है, जहां बीजेपी नेता को घसीट कर नगर निगम के दफ्तर से बाहर निकाला गया। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई है।

CrimeTak

07 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)

follow google news

सिमर चावला के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

kanpur: यूपी के कानपुर में एक बीजेपी नेता को घसीट कर नगर निगम के दफ्तर से बाहर निकाल दिया गया। इस मामले की जांच शुरू हो गई है।

ये घटना मंगलवार को हुई। बीजेपी के नेता एक शिकायत लेकर नगर निगम के दफ्तर पहुंचे थे। इस दौरान नगर आयुक्त ने संभव पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने को कहा। इस बात पर बीजेपी नेता भड़क गया। नगर आयुक्त से उसकी तीखी बहस भी हुई। इसके बाद सुरक्षागार्डों ने उसे पकड़ा और घसीटते हुए दफ्तर से बाहर निकाल दिया।

बीजेपी नेता कपिल गुप्ता ने सूटरगंज वार्ड से 2017 में पार्षद का चुनाव लड़ा था। कपिल गुप्ता का कहना है कि ग्वालटोली में कुछ लोग ने एक जमीन पर कब्जा किया हुआ है। इस बात की शिकायत कुछ लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से की थी। इसके बाद जब वो नगर आयुक्त से मिलने पहुंचे तो हंगामा हो गया। उन्होंने पुलिस को शिकायत की है। कपिल गुप्ता ने आरोप लगाया कि उसके मारपीट भी की गई है।

नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम केयर टेकर, कर्मचारियों एवं सुरक्षा कर्मियों द्वारा एक शख्स के साथ अभद्रता की गई है। इस पर जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

जब बिजनेसमैन ने कुछ गलत नहीं किया तो वो क्यों डर रहा था ?

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp