Kali Poster Controversy: फिल्म 'काली' के डायरेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज

Kali Poster Controversy 'काली' के पोस्टर में देवी को धूम्रपान करते और LGBTQ झंडा पकड़े दिखाए जाने के बाद दिल्ली और UP पुलिस ने कार्रवाई की है। फिल्म काली के डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

CrimeTak

05 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:22 PM)

follow google news

Kali Poster Controversy : दिल्ली पुलिस और यूपी पुलिस ने फिल्म 'काली' के डायरेक्टर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। इसके पोस्टर में हिंदू देवी को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। आपराधिक साजिश, पूजा स्थल पर अपराध, जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने और शांति भंग करने के इरादे से आरोपों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसकी पुष्टि डीसीपी के पी एस मल्होत्रा ने की है। उनका कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है। जल्द ही डायरेक्टर से भी पूछताछ होगी।

फिल्म डायरेक्टर लीना मणिमेकलई ने अपनी फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया था। इसके बाद विवाद खड़ा हो गया था। पोस्टर में देवी काली की वेशभूषा में एक महिला को दिखाया गया है। फोटो में वह सिगरेट पीते हुए नजर आ रही हैं। काली देवी का रूप धारण किए बैठी इस महिला के पास त्रिशूल और दरांती भी है।

दिल्ली पुलिस की IFSO (The Intelligence Fusion & Strategic Operations) यूनिट ने डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ IPC 153A और IPC 295ए के तहत मामला दर्ज किया है। डीसीपी के पी एस मल्होत्रा ने इस केस की पुष्टि की है। उनका है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच जारी है।

NOTE : इस खबर में CRIME TAK के साथ इंटर्नशिप कर रहीं Shruti Upadhyay का भी INPUT है।

    follow google newsfollow whatsapp