Accident News: रोड एक्सीडेंट में हुई तीन लोगों की मौत और 7 लोग गंभीर रूप से घायल

Jharkhand News: झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह में दो सड़क दुर्घटनाओं (Road Accident) में तीन की मौत(Death), 7 घायल

CrimeTak

05 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)

follow google news

Jharkhand News: झारखंड के गिरिडीह जिले में आज हुई दो अलग-अलग सड़क (Road Accident) हादसों में कम से कम तीन लोगों की मौत (Death) हो गयी जबकि सात अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बगोदर थाना क्षेत्र के हेसला में जीटी रोड पर एक मछली लदी गाड़ी दूसरी ओर से आ रही ट्रक से टकरा गई, जिससे इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।

Jharkhand News: उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में गिरिडीह-डुमरी पथ पर पाण्डेयडीह के पास दो छोटी गाड़ियों की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हो गये।पुलिस ने बताया कि दोनों दुर्घटनाओं में मृतकों की शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है । उन्होंने बताया कि घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत खतरे से बाहर है।उन्होंने बताया कि दोनों मामलों की जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp