Jharkhand News: झारखंड के लोहारदगा जिले से ये शर्मसार घटना सामने आई है. यहां एक नेत्रहीन महिला (Blind Woman Gangrape) के साथ सामूहिक बलात्कार किया गया. आरोपी इतने पर ही नहीं रुके और महिला की हत्या करके उसके कुएं में फेंक दिया. बाघी गांव की महिला के साथ गैंगरेप की इस घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है. एक महिला जो देख नहीं सकती उसके साथ मानवता की सारी हदे पार करदी गई.
Jharkhand News: नेत्रहीन महिला के साथ किया गैंगरेप और जान से मारकर कुएं में फेंका
Jharkhand News: झारखंड से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. जो आंखों से भी ना देख पाए उस औरत को भी हवस का (Blind Woman Gangrape) शिकार बनाया गया.
ADVERTISEMENT
04 Jan 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:33 PM)
55 साल की नेत्रहीन महिला के साथ किया गैंगरेप
ADVERTISEMENT
इस मामले के बाद लोगों को इस बात की हैरानी है कि मानवता जैसी चीज तो दूर-दूर तक नहीं रह गई. ये घटना तब की है जब नए साल का जश्न मनाकर गांव के ही कुछ लोग नशे की हालत में घर लौट रहे थे. गांव की ही रहने वाली 55 साल की एक महिला जो देख नहीं सकती उसके साथ सामूहिक दुषकर्म किया गया. गैंगरेप के बाद महिला की हत्या कर दी और शव को गांव के कुएं में फेंक दिया.
कुएं में फेंका महिला का शव
शव के कुएं से मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई. एक जनवरी को गांव के तीन चार युवकों ने मिलकर महिला के साथ गैंगरेप किया. पुलिस का कहना है कि रेप करने वाले लोगों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है. पुलिस ने इनमें से तीन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है और उनसे पूछताछ भी जारी है. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम के बाद घरवालों को सोंप दिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी की गई है. आरोपियों पर आईपीसी की धारा 302,367डी, 201, 34 लगाई गई है.
ADVERTISEMENT