जेब्रा फिंच चिड़िया अभी तक सिर्फ अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती थी. लेकिन अब ये चिड़िया आवाज खो चुके इंसानों के लिए चमत्कार लेकर आई है. बरसों की मेहनत के बाद वैज्ञानिकों ने जेब्रा चिड़िया के ब्रेन सिग्नल को डिकोड करने में कामयाबी हासिल कर ली है.
एक चिड़िया की आवाज़ कैसे पुलिसवालों के लिए बन सकती है सबसे बड़ी मददगार?
Scientists ने जेब्रा चिड़िया के ब्रेन सिग्नल को डिकोड करने में कामयाबी हासिल कर की, मूक बधिर लोगों के लिए बन पायेगा डिवाइस, पुलिस और सुरक्षा संस्था की भी होगी मदद, Read more crime news on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
29 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)
ADVERTISEMENT
इस कामयाबी से उत्साहित वैज्ञानिक अब ऐसा डिवाइस बनाने की कोशिश में जुटे हैं जिससे मूक बधिर लोग अपनी भावनाएं सिग्नल के जरिये दूसरों तक पहुंचा सकेंगे. यानी सामने बैठा शख्स अपने मन में जो बात सोचेगा वो दूसरे लोग आसानी से सुन और समझ सकेंगे. ये कामयाबी अमेरिका की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने कर दिखाया है. जेब्रा चिड़िया पर इस रिसर्च में शुरुआती कामयाबी से वैज्ञानिकों को आगे की राह मिलने की उम्मीद जगी है.
ये कामयाबी कैसे मिली इसकी कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. एक बार जेब्रा चिड़ियां कोई गाना गुनगुना रही थी तो वैज्ञानिकों ने सिलिकॉन इम्प्लांट की मदद से उसके ब्रेन सिग्नल को रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से चिड़िया के ब्रेन सिग्नल को पढ़ने की कोशिश की गई. ब्रेन सिग्नल को समझकर ये भविष्यवाणी की गई कि चिड़िया अगला गाना कौन सा गाएगी. भविष्यवाणी सही साबित हुई तो वैज्ञानियों के चेहरे खिल उठे.
ये खोज अभी शुरुआती दौर में है लेकिन बहुत जल्द ये खोज एक बड़ा बदलाव ला सकती है. वो दिन ज्यादा दूर नहीं जब ये छोटा सा डिवाइस उन लोगों का सबसे बड़ा मददगार साबित होगा जो अपनी आवाज खो चुके हैं. पुलिस और सुरक्षा से जुड़ी कई संस्था भी इस रिसर्च से गदगद हैं क्योंकि आने वाले समय में क़ानून तोड़ने वालों के खिलाफ़ ये बड़ा हथियार साबित हो सकता है
ADVERTISEMENT