Rajasthan Crime News: राजस्थान के उदयपुर जिले में अवैध संबंध के संदेह में एक विधवा महिला को लगभग एक दर्जन अन्य महिलाओं ने अर्धनग्न कर पीटा और उसके बाल काट दिये, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि यह घटना 29 जून को जिले के बेकरिया पुलिस स्टेशन के तहत देवला इलाके में घटित हुई थी। घटना का वीडियो सामने आने के बाद मामला प्रकाश में आया।
उदयपुर में महिलाओं ने विधवा को नंगा कर पीटा और बाल काटे, अवैध संबंधों का शक
Rajasthan Crime News: विधवा महिला को लगभग एक दर्जन अन्य महिलाओं ने अर्धनग्न कर पीटा और उसके बाल काट दिये, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
01 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 1 2023 6:20 PM)
उदयपुर पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया, “हमने सूचना एवं प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम तथा भारतीय दंड संहिता (आईपीसी ) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। यादव ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि हम पीड़ित महिला की हर संभव मदद करेंगे। पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला सिलाई का काम करती है और उसके पति की एक साल पहले मौत हो गई थी। उसका पांच साल का बेटा है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT