Jaipur News: 21वीं सदी में सब कुछ डिजिटल हो गया है और अब लाइफ पार्टनर भी ऑनलाइन सर्च करने लगे हैं. अगर आपके परिवार में कोई सदस्य भी मैरिज वेबसाइट के जरिए रिश्ता तय करने की तैयारी कर रहा है तो सावधान हो जाइए. क्योंकि जयपुर पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को पकड़ा है जो अब तक देश के कई राज्यों में करीब 50 लड़कियों को मेट्रिमोनियल साइट्स से बहला-फुसलाकर उनसे लाखों रुपये की ठगी कर चुका है. साइट्स पर लड़कियों से संपर्क कर शादी का झांसा देकर लड़की को ठगता था. हरियाणा के अंबाला का रहने वाला है आरोपी सैयद शाह खावर अली. पुलिस ने सैयद शाह खावर अली को अब गिरफ्तार कर लिया गया है.
मैट्रिमोनियल साइट पर गंदी नजर रखता था ये सैयद अली, बना चुका है 50+लड़कियों को शिकार, देखने में लगता था बेचारा
जयपुर पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को पकड़ा है जो अब तक देश के कई राज्यों में करीब 50 लड़कियों को मेट्रिमोनियल साइट्स से बहला-फुसलाकर उनसे लाखों रुपये की ठगी कर चुका है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने सैयद शाह खावर अली को अब गिरफ्तार कर लिया गया है.
08 May 2023 (अपडेटेड: May 8 2023 2:35 PM)
जयपुर के पूर्व पुलिस उपायुक्त ज्ञानचंद यादव ने बताया कि सांगानेर की एक पीड़िता ने 06 मई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसने शादी के लिए लड़का तलाशने के लिए अपना बायोडाटा मैट्रिमोनियल साइट्स पर डाला था. जिस पर मुझे सैयद शाह खावर अली से जानकारी मिली. जिसने खुद को दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट का वकील बताया और सिंगापुर में अपने कारोबार की जानकारी दी. उसके बाद दोनों के बीच बातचीत हुई और 27 अप्रैल को वह मुझसे मिलने जयपुर आया. जहां वह तरह-तरह का बहाना बनाकर यहां रुका और जाते समय मौका पाकर सोने के जेवरात व महंगी घड़ी चुरा ले गया. यह देख पुलिस ने टीम गठित की और लगातार पीछा करते हुए आरोपी सैयद शाह खावर अली को हिरासत में लेकर जयपुर ले आई. जहां पुलिस पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया.
ADVERTISEMENT
इतना ही नहीं शातिर सैयद शाह खरवार अली ने पुलिस पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. आरोपी ने बताया कि वह अलग-अलग मैट्रिमोनियल साइट्स पर हाई प्रोफाइल बनकर अपना बायोडाटा अपलोड कर लड़कियों से जान-पहचान बढ़ाता था. उसके बाद उनसे बात करके शादी का झांसा देकर उनसे पैसे की ठगी करता है और उनका यौन शोषण करता है. या फिर लड़की देखने के बहाने उससे मिलने उसके घर आता है और जेवर नया बनवाने का लालच देकर जेवर लेकर फरार हो जाता था. इसके बाद वह अपने मोबाइल फोन का नंबर बदलकर दिल्ली में अपने पुराने लाजपत नगर के पते की वजह से खुद नया सिम जारी करवा लेता है, जिससे उसकी पहचान छिप जाती है और पुलिस उसे पकड़ भी नहीं पाती.
इतना ही नहीं आरोपी सैयद शाह खरवार अली ने बताया कि 3-4 महीने में मैट्रिमोनियल साइट्स पर अलग-अलग लड़कियों से संपर्क बनाकर वह अपना मकसद पूरा कर लेता है. देश में अब तक दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड और राजस्थान की करीब 50 लड़कियों को निशाना बनाया जा चुका है. शादी का झांसा देकर रंगदारी वसूलने और बालिका के घर से चोरी कर फरार होने की शिकायत भी अलग-अलग थानों में दर्ज की गई है. इससे पहले भी आरोपी की उसी साइट की एक लड़की से बातचीत हुई थी, जिसने शादी का झांसा देकर उसे एक होटल में ले जाकर शारीरिक संबंध बना लिया. उस मामले में भी दिल्ली पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है.
ADVERTISEMENT