Iran Protest : हिजाब (Hijab) को लेकर महिलाओं का विरोध अब अपने चरम पर जा पहुंचा है। हज़ारों लाखों लोग सड़कों पर खुलकर हिजाब के साथ साथ हुकूमत (Govt) की तमाम नाइंसाफियों के खिलाफ अपनी आवाज़ (Protest) बुलंद कर रहे हैं।
ईरान में विरोध हो गया अब खूनी, प्रदर्शनकारियों ने पुलिस अफसर की ली जान, इसलिए फैला डर
Iran Protest : हिजाब (Hijab) का विरोध करने के लिए ईरान में जारी प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में एक पुलिस अफसर (Police Officer) की हत्या (Killing) के बाद हालात काफी संजीदा और तनावपूर्ण हो गए हैं।
ADVERTISEMENT
03 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:27 PM)
पिछले महीने के दूसरे पखवाड़े में शुरू हुआ प्रदर्शन इस दौरान कई बार हिंसक भी हुआ और इस प्रदर्शन को कुचलने के लिए ईरान की पुलिस ने कई बार ताक़त का इस कदर प्रयोग किया कि सौ से ज़्यादा लोगों को अपनी जान से हाथ तक धोना पड़ा। इसी बीच प्रदर्शन से निकलकर सामने आई एक खबर ने सभी को बुरी तरह झकझोर दिया है। क्योंकि अब ऐसा माना जाने लगा है कि ईरान की सरकार और भी ज़्यादा ताक़त से इस उठी हुआ आवाज़ को दबाने की कोशिश करेगी क्योंकि प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने एक पुलिस अफसर की हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
पुलिस के जिस अफसर की हत्या हुई है उनका नाम कर्नल अब्दल्लाही बताया जा रहा है। असल में ईरान के कुर्दिस्तान में चल रहे प्रदर्शन को कुचलने के लिए पुलिस की तरफ से चलाया जा रहा ऑपरेशन कर्नल अब्दल्लाही की अगवाही में चलाया जा रहा था।
Iran Protest : असल में ईरान की मॉरल पुलिस की हिरासत में महसा अमीनी की मौत के ईरान में हिंसा भड़की और प्रदर्शन तेज़ हो गए। असल में महसा अमीनी ने हिजाब नहीं पहना था जिसके बाद ईरान की मॉरल पुलिस ने उसे पकड़कर उस पर अत्याचार किया। पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद लोगों ने हिजाब क़ानून के खिलाफ अपनी आवाज़ उठानी शुरू कर दी थी।
ईरान के सूत्रों की मानें तो अब पुलिस के कर्नल की मौत के बाद ईरान की सेना यानी IRGC ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर किसी भी सूरत में प्रदर्शन को कुचलने की कवायद कर सकती है और उसके लिए वो नरसंहार तक करने की तैयारी कर चुकी है। ताजा सूरते हाल यही है कि कुर्द बाहुल वाले तमाम इलाक़ों को पुलिस बल ने चारो तरफ से घेरना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं पुलिस बल अपनी आवाज़ उठाने के लिए सड़कों पर उतर रहे लोगों पर AK-47 और शॉटगन्स से गोलियां तक बरसा रही है।
Iran Protest : अब तक की जानकारी के मुताबिक ईरान में पिछले 18 दिनों से जारी इस प्रदर्शन में अब तक पुलिस के किए गए बल प्रयोग की वजह से 133 लोग मारे जा चुके हैं। और ये गिनती लगातार बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से लोगों में गुस्से बेशुमार बढ़ता जा रहा है।
ईरान की राजधानी तेहरान से लेकर क़रीब एक दर्जन से ज़्यादा शहरों में लोग हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन तेज़ कर रहे हैं। बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए ईरान के सुरक्षा बल ने तेहरान की यूनिवर्सिटी को चारो तरफ से घेर लिया है। इसी बीच सुरक्षा बल ने प्रदर्शनकारी छात्रों पर गोली बारी भी की है।
ADVERTISEMENT