Indigo Flight : शारजाह (Sharjah) से हैदराबाद (Hyderabad) आ रहे इंडिगो के विमान के एक इंजन में खराबी का पता चलने के बाद रविवार को एहतियात के तौर पर इसे कराची हवाईअड्डे पर उतारा गया। विमानन नियामक डीजीसीए के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इससे पहले, इंडिगो की दिल्ली-वड़ोदरा उड़ान का मार्ग 14 जुलाई को एहतियात के तौर पर जयपुर की ओर परिवर्तित किया गया था क्योंकि विमान के एक इंजन में कंपन देखा गया था।
Indigo : शारजाह से हैदराबाद आ रहे इंडिगो के विमान को तकनीकी खामी के बाद कराची में उतारा गया
शारजाह (Sharjah) से हैदराबाद (Hyderabad) आ रहे इंडिगो (Indigo)के विमान को तकनीकी खामी के बाद कराची में उतारा गया
ADVERTISEMENT
17 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:22 PM)
अधिकारियों ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) दोनों घटनाओं की जांच कर रहा है। इंडिगो ने रविवार की घटना के बारे में एक बयान में कहा कि शारजाह से हैदराबाद आ रही उसकी उड़ान 6ई-1406 का मार्ग कराची की ओर मोड़ दिया गया।
ADVERTISEMENT
इसने कहा, ‘‘पायलट को तकनीकी खामी का पता चला। आवश्यक प्रक्रियाओं का पालन किया गया और एहतियात के तौर पर विमान का मार्ग कराची की ओर परिवर्तित कर दिया गया। यात्रियों को हैदराबाद लाने के लिए कराची में एक अतिरिक्त विमान भेजा जा रहा है।’’ इंडिगो की प्रतिस्पर्धी एअरलाइन स्पाइसजेट अभी डीजीसीए की जांच के दायरे में है। डीजीसीए ने 19 जून के बाद से तकनीकी खामियों की कम से कम आठ घटनाओं के बाद छह जुलाई को स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस भेजा था।
ADVERTISEMENT