न्यूयॉर्क (New york) में अपने घर के बाहर पार्किंग में खड़े वाहन में बैठे भारतीय मूल के 31 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। न्यूयॉर्क के पुलिस (police) विभाग के हवाले से प्रकाशित एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। यह घटना मैरीलैंड में एक भारतीय नागरिक की, सिर में गोली मारकर हत्या किए जाने के कुछ दिन बाद सामने आई है।
New York News: पार्किंग में खड़े वाहन में बैठे भारतवंशी युवक की गोली मारकर हत्या
New York News: पार्किंग में खड़े वाहन में बैठे भारतवंशी युवक की गोली मारकर हत्या
ADVERTISEMENT
27 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:21 PM)
‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, सतनाम सिंह शनिवार दोपहर करीब 3.46 बजे क्वींस के साउथ ओजोन पार्क में खड़ी कार में घायल अवस्था में मिले। उनकी गर्दन और धड़ में गोली लगने के निशान थे। रिपोर्ट के अनुसार, सिंह एक दोस्त से ली गई काली रैंगलर सहारा जीप में बैठे हुए थे, तभी हमलावर उनके पास आया और गोलियां बरसाने लगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि सिंह को फौरन पास के जमाइका अस्पताल से जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ADVERTISEMENT
हालांकि, पुलिस ने बताया कि हमलावर सिंह के पास पैदल ही पहुंचा था। लेकिन, पड़ोसियों की मानें तो वह सिल्वर रंग की एक सिडान में सवार था और सिंह की जीप के पास से गुजरते समय उन पर गोलियां चलाईं। पड़ोसी जोआन कैपेलानी ने कहा, “सिंह 129वीं स्ट्रीट पर चलकर पार्किंग में खड़ी जीप की तरफ जा रहे थे, तभी सिडान सवार हमलावर वहां से गुजरा।” उन्होंने कहा, “हमलावर ने यू-टर्न लिया, वापस आया, गोलियां बरसाईं और फिर 129वीं स्ट्रीट से चला गया।”
कैपेलानी के मुताबिक, गोलीबारी की यह घटना उसके घर में लगे सुरक्षा कैमरों में रिकॉर्ड हो गई थी, जिसकी न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के कर्मी जांच कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जासूस यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या सिंह ही हमलावर के निशाने पर थे या फिर हमलावर कार के मालिक की हत्या करना चाहता था और इस बात से अनजान था कि वाहन के अंदर कौन बैठा है।
रिपोर्ट के अनुसार, घटना के सिलसिले में फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। यह घटना तेलंगाना (भारत) के रहने वाले साईं चरण नामक व्यक्ति के मैरीलैंड के बाल्टीमोर में अपनी एसयूवी के अंदर गोली से जख्मी पाए जाने के कुछ दिन बाद सामने आई है। 25 वर्षीय चरण को तुरंत ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया था, जहां 19 जून को उनकी मौत हो गई।
ADVERTISEMENT