विधायक से बस ये पूछ लिया 'आपने गांव के लिए क्या किया'? फिर सुरक्षाकर्मियों के साथ मिलकर जमकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल

boy asked question beaten by police and mla in meeting

CrimeTak

21 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)

follow google news

Punjab Congress MLA Joginder Pal News: पंजाब में पठानकोट (Pathankot) के भोआ इलाके (Bhoa Vidhan Sabha constituency) से कांग्रेस के विधायक जोगिंदर पाल (Joginder Pal) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक जोगिंदर पाल एक युवक को अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ पीटते दिख रहे हैं. ये वीडियो नवरात्रि के समय का बताया जा रहा है जो अब वायरल हुआ है. नेतीजी की इस करतूत की वजह से पंजाब में कांग्रेस सरकार पर फिर सवाल उठने लगे हैं.

क्या है पूरा मामला ?

मामला नवरात्रि के समय का है, जब विधायक जोगिंदर पाल पास के गांव में एक कार्यक्रम के लिए गए थे. ये दावा किया जा रहा है कि इसी सभा में हर्ष कुमार नाम के लड़के ने नेतीजी से सवाल कर लिया कि 'तू की किता' मतलब आपने गांव के लिए क्या किया? बस इसी बात पर जोगिंदर पाल आग बबूला हो गए और युवक को पीटना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं उनके सुरक्षाकर्मी भी युवक को पीटने लगे.

पीडित की मां का बयान

हर्ष कुमार की मां ने मीडिया से कहा कि विधायक जोगिंदर पाल ने उसके बेटे को पीटा है. वो अपने बेटे के लिए इंसाफ चाहती है. उन्होनें यह भी पूछा कि 'क्या नेताओं से उनके काम के बारे में पूछना गलत है' ?

मामले पर गरमाई सियासत

शिरोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने ट्वीट कर कहा कि भोआ विधायक जोगिंदर पाल ने एक गरीब लड़के को थप्पड़ मारा, जिसने उनकी सरकार की विफलता पर सवाल किया था. यह बात कांग्रेस नेताओं की हताशा को उजागर करती है. वहीं, इन आरोपों को लेकर विधायक जोगिंदर पाल की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

NOTE : ये ख़बर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रहे नवीन कौशिक ने लिखी है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp