Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के जालना जिले के भोकरदन शहर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां म्हाडा कॉलोनी में रहने वाली एक 17 साल की लड़की का बाल विवाह करवाया गया. पैसों के लिए यह काम पीड़िता की मां और भाई ने मिलकर तीन बार किया. जब चौथी बार यही कोशिश की जा रही थी तो पीड़ित लड़की ने भाग कर पुलिस शिकायत दर्ज करवा दी.
मां और भाई ने पैसों के लिए नाबालिग लड़की की तीन बार शादियां करवाई
मां और भाई ने पैसों के लिए नाबालिग लड़की की तीन बार शादियां करवाई
ADVERTISEMENT
05 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)
पीड़िता की शिकायत पर उसकी मां, उसके भाई, तीन पतियों सहित 12 लोगों के खिलाफ भोकरदन पुलिस थाने में केस दर्ज कर लिया गया है और एक आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है. रिश्तों को शर्मसार करने वाली इस घटना से पूरे इलाके में खलबली मच गई है.
ADVERTISEMENT
मां और भाई ने इस तरह करवाई पीड़िता की बार-बार शादियां
पुलिस द्वारा दी गई जानकारियों के मुताबिक भोकरदन शहर के म्हाडा कॉलोनी में रहने वाली पीड़िता का बालविवाह उसकी मां और भाई ने तीन साल पहले जलगांव के जामनेर तालुका के शेंदूर्णी में रहने वाले एक युवक से करवा दिया था. इसके बदले उस युवक से पैसे लिए गए थे. फिर एक महीने के बाद पीड़िता की मां और भाई ने उसे मायके बुलाया. पीड़िता को दोबारा ससुराल नहीं भेजा गया.
इसके आठ महीने बाद एक बार फिर पाचोरा तालुका के वरखेडी के एक व्यक्ति से पैसे लेकर पीड़िता की दूसरी बार शादी करवाई गई. तीन महीने के बाद एक बार फिर मां और भाई ने मिलकर पीड़िता को मायके बुलाया. इसके पांच महीने बाद फिर एक बार भोकरदन शहर के एक व्यक्ति से पैसे लेकर पीड़िता की तीसरी बार शादी करवाई गई. इस युवक के साथ पीड़िता औरंगाबाद में एक साल रही. फिर पति से किसी बात पर अनबन होने की वजह से वह चार महीने पहले अपने मायके आई.
जब चौथी शादी की तैयारियां शुरू हुईं, तो पीड़िता ने विरोध में उठाया यह कदम
इस दौरान पीड़िता की मां और भाई ने मिलकर उसकी चौथी शादी की प्लानिंग शुरू कर दी. जब पीड़िता को पता चला कि कोई जालना जिले से उसे देखने के लिए आने वाला है तो उसने विरोध किया. इस पर पीड़िता के भाई ने उसके साथ मार-पीट की. पीड़िता को जब यह लगा कि अगर उसने शादी के लिए हां नहीं की तो उसकी जान को खतरा है तो उसने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर संपर्क किया. पुलिस तुरंत हरकत में आई. पुलिस ने पीड़िता से मुलाकात की और मामले की तहकीकात की. इस मामले में पीड़िता की शिकायत के आधार पर उसकी मां, दो भाई, तीन पतियों सहित 12 रिश्तेदारों पर केस दर्ज कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT