CRIME NEWS
सफ़ाई की शौकिन पत्नी ने धो डाला लैपटॉप तो ग़ुस्साए पति ने उठाया सनसनीखेज कदम!
husband took shocking actions after wife washes laptop and electronic devices
ADVERTISEMENT
05 Dec 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)
कुछ लोग सफ़ाई के इस कदर मुरिद बन जाते हैं कि वो हर जगह और हर चीज को साफ़ देखना पसंद करते हैं, पर उन्हें कौन समझाए कई जगह सफ़ाई ना करने में ही भलाई होती है.
ADVERTISEMENT
आपने कलर्स TV पर आने वाला शो साथिया तो देखा होगा, जिसने गोपी बहु पति का लैपटॉप बर्तनों की तरह मांज देती है. कुछ ऐसा ही मामला बेंगलुरू में सामने आया. जहां सफ़ाई की शौकिन पत्नी ने पति का लैपटॉप और कई ज़रूरी इलेक्ट्रोनिक सामान की ही सफ़ाई कर दी. मगर इसके बाद सफ़ाई से परेशान पति ने जो कदम उठाया, मानो उससे दोनों की शादीशुदा ज़िंदगी ही तबाह हो गई.
कहानी साल 2009 में शुरू हुई जब परिवार वालों की रज़ामंदी से दोनों की शादी बेंगलुरू में होती है. शादी के बाद जोड़ा पति के नौकरी के सिलसिले में यूरोप के बहुचर्चित देश इंग्लैंड जा पहुँचा. जहां दोनों की शादीशुदा ज़िंदगी खुशहाल चल रही थी.
लेकिन दोनों की कहानी में दरारें दो बच्चे के जन्म के बाद पैदा हुई, सफाई को लेकर हद से ज़्यादा उत्सुक पत्नी जब भी पति ऑफिस से लौटता तो उसके जूते, कपड़े यहाँ तक की सेलफोन और लैपटॉप को भी साफ़ कर देती.
और इसी बीच साल 2020 में कोरोना महामारी दस्तक देती है और दोनों पति पत्नी अपने देश लौट आते हैं. कोरोना काल में तो MISS सफ़ाई क्वीन सारी हदें पार कर लेती है और हर एक छोटी बड़ी चीज को सैनेटाइज करने में लग जाती है.
रिपोर्ट्स के अनुसार अपनी शिकायत में पति ने बताया कि पत्नी दिन में 6 से ज्यादा बार नहाती थी और तो और नहाने के साबुन को साफ करने के लिए भी एक अलग से साबुन का इस्तेमाल करती है. इसी समय लंबी बीमारी के बाद बीते साल महिला की मां की मौत हो गई, जिसके बाद उसने पति और बच्चों को जबरन घर से बाहर रखा और 30 दिनों तक घर की सफाई की.
हालाँकि इन सब के बाद पति के ग़ुस्से की सीमा तब ख़त्म हो गई जब पत्नी बच्चों के हर रोज घर लौटने के बाद, स्कूल यूनिफॉर्म और जूते धोने का दबाव बनाने लगी. जिसके बाद पति बच्चों को लेकर माता-पिता के घर पर चला गया, और पत्नी पुलिस के पास पहुंच गई. इतना ही नहीं इस घटना के बाद पति ने पत्नी के असामान्य व्यवहार को कारण बताते हुए तलाक की भी माँग की है.
ADVERTISEMENT