झोलाछाप डॉक्टर को पति ने मारी गोली, गलत इलाज से पत्नी की हो गई थी मौत

झोलाछाप डॉक्टर को पति ने मारी गोली, गलत इलाज से पत्नी की हो गई थी मौत, Do read क्राइम स्टोरी crime news in Hindi (क्राइम न्यूज़) and latest crime stories, photos and viral videos on Crime Tak.

CrimeTak

04 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:11 PM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में डॉक्टर को गोली मारकर घायल करने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. डॉक्टर को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरोपियों ने गोली उस समय मारी जब डॉक्टर अपनी मोटरइसाकिल से कहीं जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने 15 हजार रुपये के इनामी आरोपी सलमान और उसके साथी महबूब को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित एक झोलाछाप डॉक्टर है.

झोलाछाप डॉक्टर को मारी गोली

पकड़े गए आरोपी सलमान ने पुलिस को बताया कि उसने डॉक्टर से अपनी पत्नी का इलाज कराया था. इलाज के दौरान पत्नी की मौत हो गई जिसकी वजह से वो रंजिश रखने लगा था और मौका देखकर हत्या के इरादे से डॉक्टर पर हमला कर दिया. यह मामला नांगल थाने के शेखुपुरा गांव का है. डॉक्टर पर हमला 30 दिसंबर को किया गया था.

गोली लगने से बाल-बाल बचा डॉक्टर

वहीं इस मामले पर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर धर्मवीर सिंह का कहना है कि 30 दिसंबर को नांगल थाने के शेखुपुरा गांव के फार्मेसिस्ट झोलाछाप डॉक्टर तिलकराम को शाम के समय दो युवकों ने गोली मार दी थी. जिसके बाद वह घायल हो गया था. उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, फिलहाल उसकी स्थिति ठीक है. पीड़ित के भाई ने इस मामले में गांव कामराजपुर निवासी दो युवकों सलमान और महबूब के खिलाफ जान से मारने की नियत से गोली चलाने का मुकदमा दर्ज कराया था.

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि डॉक्टर ने 2 माह पूर्व सलमान की पत्नी शगुफा का इलाज किया गया था. इलाज के दौरान शगुफा की मौत हो गई थी. तभी से सलमान उससे रंजिश रखने लगा था और उन्हें जान से मारने की फिराक में लगा था. तहरीर के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी. पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनों आरोपियों पर 15-15 हजार का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस में देर शाम दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से घटना में इस्तेमाल किए गए दो तमंचे, कारतूस और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp