पति-पत्नी के बीच अनबन होना कोई नई बात नहीं है. लेकिन कई बार मामूली झड़प भी जानलेवा साबित हो सकती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला घर पर खाना बनाकर पति का इंतजार कर रही थी.
बीवी से बिना पूछे सरप्राइज देने के लिए पति ले आया गोलगप्पे, नाराज पत्नी ने खाया जहर, मौत
Husband brought Panipuri to surprise his wife without asking, angry wife ate poison, died
ADVERTISEMENT
01 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:04 PM)
जबकि, बीवी को सरप्राइज देने के लिए पति बिना पूछे गोलगप्पे ले आया. बस, इसी बात से पत्नी नाराज हो गई. वो रूठ गई और पति से बोली कि अगर उसने गोलगप्पे खाए तो वो जहर खा लेगी. पति ने काफी समझाया और फिर ये कहकर गोलगप्पे खा लिए कि जब खरीदकर ला चुके हैं तो फेंकना क्यों?
ADVERTISEMENT
बस इसी से नाराज पत्नी ने देर रात में ही जहर खा लिया. हालात खराब होने पर उसे एक अस्पताल में भर्ती कराय गया. जहां एक दिन बाद महिला की मौत हो गई. इस मामले में पत्नी के घरवालों ने पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कराया है. जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
2019 में हुई थी शादी, 18 माह का बच्चा भी
ये अजीब मामला महाराष्ट्र के पुणे का है. यहां के अंबेगांव पठार में प्रतीक्षा सरवणे (23) अपने पति गहीनीनाथ सरवणे (32) के साथ रहती थी. दोनों की साल 2019 में में शादी हुई थी. इनका अभी 18 महीने का एक बच्चा भी है. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी में अक्सर झगड़े होते थे. पत्नी ने कई बार कहा था कि बिना उससे पूछे कोई सामान नहीं खरीदा करें.
गोलगप्पे पैक करा ले आया तो पत्नी हुई नाराज
ये घटना पिछले शुक्रवार 28 अगस्त की है. रात में पत्नी ने खाना तैयार कर लिया था. लेकिन पति गहीनीनाथ ने रास्ते में मिले गोलगप्पे को पत्नी के लिए पैक करा लिया. इसे लेकर वो घर पहुंचा. पत्नी ने खाना खाने के लिए कहा तो पति ने सरप्राइज के तौर पर गोलगप्पे लाने की बात कही. पति ने उसे गोलगप्पे का पैकेट भी थमा दिया. इसे देखते ही प्रतीक्षा आगबबूला हो गई.
गुस्से में नहीं खाया खाना, देर रात खाया जहर
खाना बनाने के बाद भी गोलगप्पे खाने को वो तैयार नहीं हुई और खरीदने का भी विरोध करने लगी. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि प्रतीक्षा ने जिद कर ली कि अगर पति ने गोलगप्पे खा लिए तो वो आत्महत्या कर ली.
पति ने शुरू में इसे मजाक समझा. इसलिए उसने पत्नी को समझाया और फिर गोलगप्पे खा लिए. इससे गुस्साई पत्नी ने खाना नहीं खाया और देर रात में ही जहर खा लिया. पति ने पड़ोसियों की मदद से उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां एक दिन बाद प्रतीक्षा की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT