Aryan Khan : ड्रग्स मामले में आर्यन खान को न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश हुआ लेकिन कुछ तक़दीर में ऐसा था कि जेल की हवा नहीं खानी पड़ी. उन्हें एनसीबी की अस्थायी हवालात में आज की रात गुजारनी पड़ेगी.
कोरोना, समय और किस्मत ने कैसे आर्यन खान को जेल की हवा खाने से बचाया, अब बिना जेल गए पहुंच सकते हैं 'मन्नत', जानें इनसाइड स्टोरी
तक़दीर, कोरोना और समय ने आर्यन को जेल जाने से बचा लिया, Corona निगेटिव रिपोर्ट के बिना जेल नहीं भेज सकते, और जेल में शाम 7 बजे के बाद एंट्री नहीं हो सकती, Get लेटेस्ट crime news today on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
07 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)
अब 8 अक्टूबर की सुबह 11 बजे कोर्ट में अंतरिम जमानत पर सुनवाई होगी. ऐसे में अगर अंतरिम जमानत मिलने की संभावना भी काफी है. लिहाजा, ऐसा हो सकता है कि आर्यन खान को भले ही न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश हुआ लेकिन वो एक भी रात जेल में काट नहीं पाएंगे और मन्नत यानी अपने घर लौट आएंगे.
ADVERTISEMENT
ऐसे में ये आप सोच रहे होंगे कि आख़िर वो कौन सी वजह थी जिसके चलते ये सबकुछ हुआ. तो बता दें कि इसके पीछे तक़दीर, कोरोना और समय तीन ऐसी बातें थी जिससे वो जेल जाने से बच जाएंगे.
तक़दीर तो है ही कोरोना दूसरी सबसे बड़ी वजह इसलिए है क्योंंकि बिना निगेटिव रिपोर्ट के जेल नहीं भेजे जा सकते. आखिरी वजह समय इसलिए क्योंकि जेल में शाम 7 बजे के बाद एंट्री नहीं हो सकती. इस तरह इन वजहों से आर्यन खान जेल की हवा खाते-खाते बच गए.
अब पूरी कहानी को ऐसे समझिए
यहां आपको बता दें कि चार दिन एनसीबी की हिरासत में रहने के बाद आर्यन ख़ान समेत आठों आरोपियों को गुरुवार को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। न्यायिक हिरासत का मतलब जेल होता है। अदालत का ये फ़ैसला शाम क़रीब सात बजे आया। इस फ़ैसले के बाद ये तय था कि आर्यन ख़ान गुरुवार की रात जेल में काटेंगे। मगर कोरोना आर्यन ख़ान के लिए वरदान साबित हुआ। कोरोना काल में जेल नियम के हिसाब से बिना कोरोना टेस्ट रिपोर्ट के किसी क़ैदी को जेल के अंदर नहीं लिया जा सकता।
एक तो देर शाम हो चुकी थी, ऊपर से टेस्ट रिपोर्ट आने में भी वक़्त लगता.. लिहाज़ा आर्यन ख़ान और बाक़ी के वकीलों और एनसीबी के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की सहमति से अदालत ने गुरुवार की रात आर्यन ख़ान समेत सभी आरोपियों को जेल की बजाय एनसीबी की दफ्तर में ही रखने की इजाज़त दे दी।
आर्यन की ज़मानत याचिका दायर की जा चुकी है। ज़मानत पर सुनवाई शुक्रवार सुबह 11 बजे होनी है। चूंकि आर्यन पर ज़मानती धाराओं के तहत केस दर्ज है, लिहाज़ा पूरी उम्मीद है कि शुक्रवार को ही उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल जाएगी। और इस तरह आर्यन ख़ान बिना जेल जाए मन्नत लौट जाएंगे।
ADVERTISEMENT