Dehradun murder mystery : उत्तराखंड के देहरादून में हाथीबड़कला के पास एक महिला की हत्या और दुष्कर्म की घटना में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. असल में इस महिला के साथ नशे में धुत युवक ने पहले रेप करने का प्रयास किया. इस पर महिला ने विरोध किया तो वो गुस्से में आ गया. इसके बाद आरोपी युवक उस महिला के शरीर को अपने दांतों से नोचने लगा. इसके बाद सिर पर हमला कर उस महिला की हत्या कर दी थी. महिला का मर्डर करने के बाद भी आरोपी उसकी लाश के साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद उस महिला की लाश को घसीटते हुए सड़क किनारे लाया और फेंक दिया था. जिससे ऐसा लग रहा था जैसे किसी सड़क हादसे में कुचलकर महिला की मौत हो गई हो.
शराब पिला महिला के जिस्म को दांतों से नोचा, तड़पाकर की हत्या फिर लाश से रेप, खौफनाक है ये मर्डर की कहानी
Dehradun murder women : देहरादून में महिला की बेरहमी से हत्या, मर्डर के बाद लाश से रेप. चौंका देगी ये मर्डर की कहानी.
ADVERTISEMENT
crime murder
03 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 3 2023 9:05 PM)
ADVERTISEMENT
31 जुलाई को वीआईपी इलाके में मिली थी लाश
Crime News : 31 जुलाई सोमवार की सुबह जिस जगह पर 30 साल की महिला की लाश मिली थी वो एक कैबिनेट मत्री के आवास से महज कुछ दूरी पर था. यानी ये बेहद ही वीआईपी एरिया है. यहां से सीएम आवास के लिए भी रास्ता जाता है. ऐसे में जैसे ही घटना की जानकारी मिली पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच शुरू कर दी. अब इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी कातिल और रेपिस्ट को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि हाथीबड़कला इलाके के सेंटरियो मॉल के पास महिला का शव मिला था. वहां की जांच करने पर उस लाश को घसीटे जाने की जानकारी मिली. जिसके बाद पुलिस ने आसपास के इलाके का सीसीटीवी फुटेज देखा. उस फुटेज में एक शख्स दिखा. जिसके बारे में पता लगाते हुए घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक कमरे में पहुंचा गया. वहां की जांच की गई तो उस जगह पर खून ही खून मिला. जिसके बाद ये साफ हो गया कि महिला की उसी कमरे में पीट-पीट कर हत्या की गई थी. इसके बाद उस कमरे में रहने वाले राजेश नामक युवक को पुलिस ने दबोच लिया. उससे पूछताछ हुई तब पूरी घटना की जानकारी सामने आई.
महिला को शराब पीते देख उसे अपने साथ लाया और फिर की वारदात
Murder News : आरोपी राजेश ने पुलिस को बताया कि 30 जुलाई की रात करीब 9 बजे वो रेलवे स्टेशन के पास शराब पी रहा था. उसने देखा कि कुछ दूरी पर एक महिला भी शराब पी रही है. इसके बाद वो उसके पास पहुंच गया. दोनों में साथ शराब पी. बात करने पर पता चला कि महिला अपने पति से कुछ दिनों के लिए दूर आई है. इसके बाद महिला को खाना खिलाने के बहाने आरोपी राजेश एक टैंपो में बैठाकर अपने कमरे पर ले आया. कमरे में आने के बाद राजेश ने फिर से उस महिला को शराब पिलाई और जब दोनों नशे में धुत हो गए तो वो महिला से रेप करने की कोशिश करने लगा. इस पर महिला ने विरोध कर दिया और उसे धक्का दे दिया साथ ही उसके चेहरे पर दांत से काट दिया. बस इसी बात से नाराज होकर राजेश ने उससे बदला लेने की ठान ली.
महिला के पूरे शरीर पर दांत से काटा फिर सिर दीवार पर पटका
Murder Mystery : आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि गुस्से में उसने नशे में धुत होकर महिला के शरीर पर दांतों से खूब काटा. क्योंकि उसने भी राजेश के चेहरे पर काट दिया था. इसके बाद महिला का सिर कई बार कमरे की दीवार पर पटक दिया था. जिससे महिला बुरी तरह से लहूलुहान हो गई थी. इसके बाद आरोपी ने छोटे वाले गैंस सिलिंडर से महिला के सिर पर फिर से कई वार किए. जिससे काफी खून निकला और महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद उसकी लाश से आरोपी ने काफी देर तक दुष्कर्म किया. इसके बाद देर रात के करीब जब 4 बज गए तब उसकी लाश को घसीटते हुए बाहर ले गया और सड़क किनारे छोड़ दिया. ताकी उसे सड़क हादसा समझा जाए.
12 साल से देहरादून में रह रही थी महिला
पुलिस ने बताया कि महिला खुद मजदूरी करती थी. इसका पति भी मजदूर है. इन दोनों का 7 साल का बेटा है. महिला करीब 12 साल पहले देहरादून आई थी. इससे पहले वो यूपी के बिजनौर में रहती थी. महिला शराब पीने की आदी थी. वो कई बार घर से निकलकर शराब पीती थी और कई दिनों तक घर नहीं जाती थी. वहीं, आरोपी राजेश की शादी नहीं हुई है. वो सफाईकर्मी है. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ADVERTISEMENT