Hijab Dispute: हिजाब पहनने से रोका तो महिला टीचर की साड़ी खोल दी, देखें वीडियो

Hijab Dispute News: बंगाल में अजीब घटना हुई यहां छात्रा को हिजाब पहनने से रोका तो कुछ लोगों ने स्कूल आकर महिला टीचर की साड़ी खोल दी। For latest crime news India, crime story in Hindi visit Crime Tak.

CrimeTak

25 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:23 PM)

follow google news

Hijab Controversy: छात्रा को हिजाब पहनने से रोकना एक महिला टीचर को भारी पड़ गया। आरोप है कि कुछ लोग जबरन स्कूल पहुंच गए और महिला टीचर के साथ बदतमीजी की।

Crime News Hindi : पूरा मामला जानिए ये घटना बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर की है। यहां त्रिमोहिनी प्रताप चंद्र हायर सेकेंडरी स्कूल है। बताया जाता है कि हिजाब पहनने पर एक छात्रा को शिक्षिका ने डांटा तो कुछ लोगों ने स्कूल में घुसकर महिला टीचर की साड़ी खोल दी। शिक्षिका द्वारा छात्रा को डांटने और हिजाब हटाने की बात कहने को कुछ लोगों गलत ढंग से ले लिया और जबरन स्कूल आए और शिक्षिका की साड़ी खोल दी।

शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग 512 पर स्कूल के छात्रों व अभिभावकों ने तीन घंटे के लिए चक्का जाम कर दिया। स्थिति को संभालने के लिए DSP व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    follow google newsfollow whatsapp