Aryan Drugs Case Court news : आर्यन खान ड्रग्स मामले में मुंबई हाई कोर्ट में एक बार फिर सुनवाई टल गई. अब कल यानी यानी 28 अक्टूबर को फिर से सुनवाई होगी. इससे पहले, हाई कोर्ट में अरबाज मर्चेंट की तरफ से वकील अमित देसाई और आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी की दलीलें पूरी हुईं. इसके बाद आखिर में मुनमुन धमेचा के वकील आसिफ खान दलीलें पेश कीं.
आर्यन खान ड्रग्स मामला : हाई कोर्ट में जमानत पर एक बार फिर सुनवाई टली, अब कल 2ः30 बजे होगी सुनवाई
High Court's decision in Aryan Khan drugs case in a while, lawyers are presenting the last argument
ADVERTISEMENT
27 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)
ADVERTISEMENT
आसिफ खान ने कोर्ट में आते ही ये कहा कि सिर्फ 20 मिनट में अपनी दलीलें पेश करेंगे. लेकिन देर होने की वजह से हाई कोर्ट ने आज की सुनवाई टाल दी. अब कल से फिर इस केस में सुनवाई होगी. इससे पहले, अभी आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी ने संविधान के अनुच्छेद 22 को आधार बताते हुए एक बड़ी दलील पेश की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस केस में जो गिरफ्तारी और अरेस्ट मेमो है, वो भी पूरी तरह से सही नहीं है. उसमें गलत जानकारी दी गई है.
अब देखने वाली बात है कि कल यानी 28 अक्टूबर को शाहरुख खान को उनके बर्थडे से पहले बेटे को जेल से बाहर आने का तोहफा मिलता है या नहीं. आपको बता दें कि शाहरूख खान का 2 नवंबर को बर्थडे होता है.
ADVERTISEMENT