RAJ KUNDRA मामला : यश ठाकुर का दावा, मैंने कभी राज कुंद्रा से बात नहीं की

yash thakur He has written to Mumbai Police, requested de-freezing of accounts but Police has asked him to first appear before it and join the investigation:

CrimeTak

02 Aug 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:02 PM)

follow google news

राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले में अब यश ठाकुर ने मुंबई पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए है... राज कुंद्रा के सहयोगी यश ठाकुर उर्फ अरविंद श्रीवास्तव ने मुंबई पुलिस द्वारा अपने खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया है. मुंबई पुलिस को भेजे गए एक पत्र में ठाकुर ने अपने वकील के माध्यम से कहा है कि उन्होंने मजिस्ट्रेट अदालत में एक आवेदन दायर कर अपने और अपने परिवार के बैंक खातों को अनफ्रीज करने का अनुरोध किया है.

कौन है यश ठाकुर और क्या आरोप है यश पर

पुलिस ने राज कुंद्रा से जुड़े चल रहे पोर्नोग्राफी मामले की अपनी जांच में आरोप लगाया है कि यश ठाकुर ने राज कुंद्रा की कंपनी में बने पोर्नोग्राफी कंटेंट के वितरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इन आरोपों से इनकार करते हुए यश ठाकुर ने कहा, 'मैंने अपने वकील के माध्यम से स्पष्ट किया है कि न्यूफ्लिक्स एक यूएस आधारित कंपनी है और मुझे एक सलाहकार के रूप में काम पर रखा गया था. मैंने कभी राज कुंद्रा या उनके किसी सहयोगी से बात नहीं की.' यश ठाकुर ने यह भी स्पष्ट किया है कि उन्होंने कुंद्रा या उनके सहयोगियों के साथ कोई लेन-देन नहीं किया है. यह भी आरोप हैं कि यश ठाकुर पिछले दो सालों में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 90 अश्लील फिल्मों के वितरण में शामिल था. यश ठाकुर का कहना है, 'यह गलत आरोप है. मेरी कोई कंपनी नहीं है.

पुलिस पर यश ठाकुर ने लगाए आरोप

यश ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया है कि राज कुंद्रा को गिरफ्तार करने वाले सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर उन्हें मामले में घसीटने की कोशिश कर रहे हैं। ठाकुर ने कहा कि उनका , राज कुंद्रा और उनकी फर्मों के किसी भी लेन-देन या काम से कोई लेना-देना नहीं है.

गहना से पुलिस ने रिश्वत मांगी : यश

अभिनेत्री गहना वशिष्ठ ने हाल ही में एक इंटरव्यू में आरोप लगाया था कि पुलिस ने उनसे रिश्वत मांगी थी और हाल ही में एक व्हाट्सएप चैट में यश ठाकुर का नाम सामने आया था. यश ठाकुर का कहना है, 'मैंने गहना का इंटरव्यू सुना है, जिसमें उसने पुलिस से पैसे मांगे जाने का जिक्र किया है और यह सच है. उसने कुछ पैसे की व्यवस्था की. उसके वकील ने मुझे बताया कि पुलिस पैसे की मांग कर रही है और मुझसे पूछा कि क्या मैं कुछ और पैसे की व्यवस्था कर सकता हूं क्योंकि गहना केवल 6 से 7 लाख रुपये का व्यवस्था कर सकती है.' उन्होंने कहा कि 'उनके वकील के फोन पर करीब 10 से 15 लाख रुपये की मांग की गई थी.'

इसे पोर्न कहना गलत : यश

यश ठाकुर बोल्ड कंटेंट और राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले के बारे में बात करते हुए कहते हैं, 'इस मामले को पोर्न रैकेट कहना खबर को सनसनीखेज बना रहा है और यह पूरी तरह से गलत है.' उन्होंने आगे कहा, 'अगर नग्नता को पोर्न के रूप में बताया जा रहा है तो अनुराग कश्यप की 'सेक्रेड गेम्स', शेखर कपूर की 'बैंडिट क्वीन' और मीरा नायर की 'कामसूत्र' भी अश्लील कंटेंट की श्रेणी में आती हैं. भारतीय पुलिस हम पर आरोप तय करने के लिए धारा 67 का इस्तेमाल कर रही है.'

    follow google newsfollow whatsapp