Panipat Crime News: पानीपत का रहने वाला रवि पेशे से ड्राइवर (Driver) था और ईको कार चलाता था। 35 साल का रवि 11 दिसंबर की दोपहर अपनी मां से कहकर गया था कि वो नई ईको कर खरीदने जा रहा है। रवि दूसरे दिन घर वापस नहीं आया तो उसके बड़े भाई रजत ने पुलिस थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करा दी। पानीपत पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत के बाद जांच शुरु कर दी।
Haryana Crime: प्रेमिका के पति की हत्या कर लाश घर में दफनाई, ऊपर बनाया पक्का फर्श
Panipat Murder: घर में लाश को दफनाने के लिए आरोपी गड्ढा खोदते वक्त आटा चक्की चला देता था ताकि किसी को आवाज ना आए, पुलिस ने घर से गड्ढा खोदकर लाश बरामद की है।
ADVERTISEMENT
20 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)
इसी दौरान रवि के परिजनों ने गांव के ही सरपंच मुकेश पहलवान के छोटे भाई प्रवीन उर्फ पिन्ना पर रवि को गायब करवाने का शक जाहिर किया था। वजह थी कि प्रवीन और रवि की पत्नी के बीच अवैध संबंध थे। अभी पुलिस प्रवीन से पूछताछ शुरु करती कि इसी बीच प्रवीन के बड़े भाई और सरपंच मुकेश पहलवान पुलिस थाने पहुंच गया।
ADVERTISEMENT
सरपंच ने पुलिस को बताया कि उसके छोटे भाई ने ही रवि की हत्या की है और ये खुलासा होते ही पुलिस की कई टीमें प्रवीन के घर में मौजूद जानवरों के बाड़े में पहुंच गईं। पुलिस की टीमें पानीपत के पट्टीकल्याणा गांव में प्रवीन के घर पहुंची पुलिस तो खुलासा हुआ कि प्रवीन ने रवि की हत्या कर उसकी लाश को जानवरों को बाड़े में दफना दिया है और गड्ढे के ऊपर पक्का फर्श बना दिया है।
हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में फर्श को उखड़ा गया। इस पूरे मामले की वीडियोग्राफी की गई। जैसे ही मजदूरों ने जमीन में 5-6 फुट की खुदाई की तो अंदर से रवि का शव बरामद हो गया। पुलिस ने इस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया।
पुलिस ने आरोपी प्रवीन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु की तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ। पता चला कि रवि की पत्नी से प्रवीन के 5 साल से अवैध संबंध थे। एक महीने पहले ही रवि को प्रवीन और उसकी पत्नी के रिश्तों का पता चला था। यहां तक कि एक दो बार रवि ने प्रवीन को बीवी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख भी लिया था।
दोनों के रिश्तों की जानकारी मिलने के बाद रवि लगातार प्रवीन को ब्लैकमेल करने लगा था। वह कई बार प्रवीन से रुपए भी ले चुका था। इतना ही नहीं रवि दोनों के अवैध संबंधों के बारे में खुलासे की धमकी भी दिया करता था और प्रवीन को ब्लैकमेल कर रहा था।
यही वजह थी कि प्रवीन ने रवि को हमेशा हमेशा के लिए रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। साजिश के तहत प्रवीन ने अपनी पत्नी को मायके भेज दिया और 11 दिसंबर को रवि को शराब पिलाने और पैसे देने के बहाने बुलाया। प्लान के तहत प्रवीन ने रवि के ड्रिंक में नशे की 5 गोलियां मिला दी थीं।
शराब पीकर रवि को जैसे ही नशा हुआ तो प्रवीन ने वजनदार हथियार से रवि के सिर पर वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। रवि की शव को ठिकाने लगाने के लिए प्रवीन ने कमरे के अंदर गड्ढा खोदकर लाश को दफना दिया।
दफनाने के बाद फर्श को सीमेंट से ढक दिया। जानकारी के मुताबिक आरोपी जब तक लाश के लिए गड्ढा खोदता था तब वो चक्की चला देता था ताकि खुदाई की आवाज किसी को सुनाई ना दे। पुलिस इस हत्या के मामले में रवि की पत्नी की भूमिका की जांच कर रही है।
ADVERTISEMENT