फरीदाबाद से सचिन गौड़ की रिपोर्ट
फरीदाबाद में कांग्रेस के पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार
Haryana Crime News: फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मृतक के भतीजों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश कर रही है।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
27 May 2023 (अपडेटेड: May 27 2023 5:30 PM)
Haryana Crime News: हरियाणा में कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे करण सिंह दलाल के ड्राइवर राजेंद्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मृतक के भतीजों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश कर रही है।
ADVERTISEMENT
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक राजेंद्र के शव का पोस्टमार्टम कराया है। राजेंद्र को शुक्रवार शाम को उसके ही भतीजे ने गोली मार दी थी। जिसके बाद पहले उसे पलवल के अस्पताल में भर्ती कराया गया और वहां जब तबीयत बिगड़ने लगी तो फरीदाबाद के अस्पताल के लिए रेफर किया गया।
पूर्व मंत्री के ड्राइवर की हत्या
अस्पताल लाते वक्त ही उनकी मौत हो गई थी। राजेंद्र पिछले कई वर्षों से पूर्व मंत्री करण दलाल के यहां पर ड्राइवर के पद पर तैनात था। हत्या के बाद से ग्रामीणों में भारी रोष बना हुआ है उनका कहना है कि गांव में सरेआम गुंडागर्दी की जा रही है। बदमाशों के हौसले बुलंद हैं लेकिन पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती अभी तक भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। परिजनों के मुताबिक शुक्रवार को राजेंद्र गांव में ही बाइक से अपने घर की तरफ जा रहा था उसी समय राजेंद्र को गोली मारी है।
हत्या के बाद आरोपी फरार
हत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर जा पहुंचे और अब परिजनों की शिकायत पर उन्होंने मृतक के भतीजे के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का दावा है कि जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ADVERTISEMENT