Haryana : गुरुग्राम में नकाबपोश व्यक्तियों ने शराब की दुकान में लूटपाट की

हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) में दो नकाबपोश व्यक्तियों ने शराब की एक दुकान के तीन कर्मचारियों को बंदूक की नोक पर कथित रूप से बंधक बना लिया और नकदी लेकर फरार हो गए।

CrimeTak

24 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:23 PM)

follow google news

Haryana Crime News : हरियाणा के गुरुग्राम में दो नकाबपोश व्यक्तियों ने शराब की एक दुकान के तीन कर्मचारियों को बंदूक की नोक पर कथित रूप से बंधक बना लिया और नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना यहां शुक्रवार रात को बख्तावर चौक पर स्थित शराब की एक दुकान में हुई।

पुलिस के अनुसार घटना की सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि रात लगभग 11 बजे आरोपी दुकान में घुसे और उन्होंने गोली चलाई। कर्मचारी अशोक कुमार ने अपनी शिकायत में कहा, “ दुकान में घुसने के बाद उन्होंने मुझ समेत तीन कर्मचारियों को बंदूक की नोक पर बंधक बना लिया और पूरी नकदी उनके हवाले करने को कहा। जब मैंने इसका विरोध किया तो उनमें से एक ने मेरे सीने पर पिस्तौल के पिछले हिस्से से वार किया। इसके बाद वे पूरी नकदी लेकर फरार हो गए।”

पुलिस ने इस बाबत अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 392 (लूट), 34 (साझा इरादा) और शस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) यशवंत यादव ने कहा, “हम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और लुटेरों के बारे में कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।'

    follow google newsfollow whatsapp