Gurugram Crime : गोद लिए हुए बच्चों का यौन उत्पीड़न करने वाले दंपति के खिलाफ मामला दर्जा

Gurugram child sexual assault case : गोद लिए हुए बच्चों का यौन उत्पीड़न करने वाले दंपति के खिलाफ मामला दर्जा

CrimeTak

14 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:32 PM)

follow google news

Haryana gurugram crime news : कोलकाता के एक संगठन के माध्यम से दो नाबालिग सहोदर बच्चों को गोद लेकर करीब तीन महीने तक उनका कथित रूप से यौन उत्पीड़न करने और बाद में उन्हें वापस भेजने वाले गुरुग्राम के एक दंपति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बच्चों के मेडिकल परीक्षण के दौरान यह मामला सामने आया है।

पुलिस ने बताया कि दीपक सिन्हा ने ‘इंडियन सोसायटी फॉर रिहैबिलिटेशन’ की ओर से कोलकाता के रविन्द्र सरोबर थाने में 29 नवंबर को प्राथमिकी दर्ज करायी है।

शिकायत के अनुसार, गुरुग्राम सेक्टर-10 के रहने वाले नितिन शर्मा और उनकी पत्नी ने 30 मार्च को कोलकाता से दो साल की बच्ची और चार साल के उसके भाई को गोद लिया था, लेकिन 12 जुलाई को दोनों बच्चों को वापस कोलकाता भेज दिया।

सिन्हा ने तहरीर में आरोप लगाया है, गोद लिए जाने से पूर्व बच्चे जिस आश्रय गृह में रह रहे थे, वहां वापसी से पहले दोनों की मेडिकल जांच की गई, जिसमें उनके यौन शोषण की बात सामने आयी।

शिकायत के आधार पर रविन्द्र सरोबर थाने में जीरो प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

    follow google newsfollow whatsapp