Gurugam News: गुरूग्राम में 'कंझावला जैसा कांड', कार चालक ने बाइकर को 3 km तक घसीटा, CCTV में हुआ कैद

Gurugam News: हरियाणा (Haryana) के गुरूग्राम (Gurugram) में एक कार चालक ने बाइक सवार को 3 किलोमीटर तक घसीटा (Hit and Run Case)

CrimeTak

03 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)

follow google news

Crime News: हरियाणा (Haryana) के गुरूग्राम (Gurugram) में दिल्ली के सुल्तानपुरी-कंझावला (Kanjhawala Hit-run Case) हिट एंड रन जैसी घटना सामने आई है. पुलिस ने बताया कि एक शख्स ने अपनी तेज रफ्तार कार से एक बाइक को 3 किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी तक घसीटा. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक कार ने पहले सड़क किनारे खड़ी बाइक को टक्कर मारी और जब बाइक उस कार के नीचे फंस गई तो तेज रफ्तार वाहन ने उसे अपने साथ करीब 3 किलोमीटर तक घसीटा. बाइक सवार बाउंसर का काम करता है. उसने बताया कि ये घटना करीब रात के साढ़े 11 बजे की है जब वो अपनी ड्यूटी से घर लौट रहा था.

कार चालक ने 3 km तक बाइकवाले को घसीटा

बाउंसर का नाम मोनू है और उसने अपनी बाइक को सड़क के किनारे खड़ा किया हुआ था. तभी तेज रफ्तार में आ रही गाड़ी ने उसे टक्कर मारी. टक्कर के बाद बाइक गाड़ी के नीचे फंस गई थी. उसपर बैठा मोनू भी बाइक के साथ घसीटता हुआ चला गया. मोनू ने कहा कि इस हिट एंड रन केस में बाल-बाल बच गया. उसकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. गुरूग्राम सेक्टर 65 में मोटरसाइकिल को घसीटते हुए का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मोनू ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है.

आरोपी कार छोड़ कर भाग निकला

चार पहिया वाहन के नीचे बाइक फंस जाने पर वो बाइक कुछ दूर घसीटती हुई जाती है जिसके बाद वो निकल कर सड़क किनारे गिर जाती है. इसके बाद कार चला रहा शख्स कार वहीं छोड़ कर भाग निकलता है. आरोपी के खिलाफ धारा 279 और धारा 427 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी गाड़ी को भी हिरासत में ले लिया है.

    follow google newsfollow whatsapp