गलत इंजेक्शन लगाने से गर्भवती महिला और बच्चे की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा

Haryana Crime News: हरियाणा में फरीदाबाद के पल्ला स्थित एक अस्पताल में कथित तौर पर गलत इंजेक्शन दिए जाने से एक गर्भवती महिला और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की शुक्रवार को मौत हो गई।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

19 May 2023 (अपडेटेड: May 19 2023 10:00 PM)

follow google news

Haryana Crime News: हरियाणा में फरीदाबाद के पल्ला स्थित एक अस्पताल में कथित तौर पर गलत इंजेक्शन दिए जाने से एक गर्भवती महिला और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की शुक्रवार को मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए परिजनों ने हंगामा करते हुए आरोपी महिला चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। फिलहाल इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने चुप्पी साधी ली है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पल्ला निवासी चन्दा नामक महिला गर्भवती थी और शुक्रवार को वह प्रसव के लिए पल्ला स्थित अस्पताल पहुंची थी। मृतका की सास ने बताया कि करीब दोपहर के वक्त एक महिला चिकित्सक आईं और बहू को एक इंजेक्शन लगाया। सास के मुताबिक, इंजेक्शन लगाए जाने के बाद उसकी बहू अचेत हो गई। उसने कहा कि थोड़ी देर बाद उसकी बहू की मौत हो गई।

मृतका की सास ने कहा कि उसे महिला चिकित्सक का नाम नहीं पता है, लेकिन वह उसे देखकर पहचान सकती हैं। इस मामले में मृतका के पति, ससुर और सास ने पुलिस में शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp