Faridabad Leopard News: पलवल के चमेली वन धाम मंदिर से 9 दिन बाद वाइल्ड लाइफ (Wildlife) विभाग की टीम द्वारा तेंदुआ (Leopard) पकड़ा गया। यह तेंदुआ मंदिर (Temple) के नजदीक जंगल (Forest) में 9 दिनों से छिपा हुआ था। जिसकी वजह से इलाके में लोग बेहद खौफजदा थे। पलवल के गांव भुलवाना में चमेली वन धाम मंदिर में 9 दिनों से लगातार तेंदुआ दिखाई दे रहा था।
Haryana News: 9 दिन बाद पिंजरे में कैद हुआ तेंदुआ, लोगों ने ली राहत की सांस
Faridabad News: फरीदाबाद में तेंदुआ ने पिछले 9 दिनों से इलाके में खौफ फैला रखा था, लोग बेहद डरे हुए थे, वाइल्ड लाइफ की टीम ने 9 दिनों की मशक्कत के बाद तेंदुए को काबू में कर लिया है।
ADVERTISEMENT
15 Sep 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:26 PM)
तेंदुए के डर की वजह से मंदिर लोगों का आना जाना तक बंद था। यहां तक की खेतों पर भी किसानों का आना जाना बंद था अगर किसान आते जाते भी थे तो वह एक ग्रुप बनाकर खेत में जाते थे। लोगों को हर समय भय लगा रहता था। लेकिन वन विभाग की टीम ने तेंदए को पिंजरे में कैद कर लिया और लोगों ने राहत की सांस ली है।
ADVERTISEMENT
जैसे ही इलाके के लोगों को तेंदुए को पकड़े जाने की सूचना मिली तो इलाके के लोग तेंदुए को देखने के लिए मंदिर की तरफ दौड़ पड़े और देखते ही देखते लोगों की मंदिर में भीड़ लग गई। वाइल्ड लाइफ इंस्पेक्टर जयदेव ने बताया की वह 9 दिनों से तेंदुए को पकड़ने के लिए मंदिर के जंगल में डेरा डाले हुए थे और दो पिंजरे लगाए हुए थे ताकि इसको पकड़ा जा सके।
मंदिर के पुजारी घनश्याम दास ने बताया की यह चमेली वन धाम मंदिर व्रज क्षेत्र का प्राचीन मंदिर है और जब से मंदिर के वन के अंदर यह तेंदुआ दिखाई दिया तो उन्होंने क्षेत्र में मुनादी करा दी ताकि मंदिर पर आने वाले भक्तों को कोई दिक्कत नही हो और उनके साथ कोई घटना घटित नही हो। उन्होंने बताया की मंदिर 9 दिनों से इस तेंदुए की वजह से सुनसान था लेकिन अब गांव के लोगों का बहुत सहयोग मिला है और वन्य विभाग की टीम द्वारा आज इसको पकड़ लिया गया है।
ADVERTISEMENT