गुरुग्राम से नीरज वशिष्ठ की रिपोर्ट
भोजपुरी एक्ट्रेस से गुरुग्राम के होटल में रेप का प्रयास, विरोध करने पर बोला, बोतल डाल दूंगा दामिनी मूवी की तरह
Bhojpuri Actress Rape Attempt : भोजपुरी एक्ट्रेस से नामी होटल में रेप का प्रयास. पुलिस ने दर्ज की एफआईआर.
ADVERTISEMENT
rape news
20 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 20 2023 4:05 PM)
Gurugram Bhojpuri Actress News : दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भोजपुरी अभिनेत्री के साथ दुष्कर्म के प्रयास की सनसनीखेज खबर सामने आई है. मामला 29 जून को उद्योग विहार के एक नामी होटल का है. जहाँ चकरपुर के रहने वाले महेश पांडेय नाम के युवक ने साजिश के तहत इंटरव्यू के बहाने भोजपुरी अभिनेत्री को बुलाया और फिर एक फाइव स्टार होटल के कमरे में रेप का प्रयास किया (Bhojpuri Actress Rape case). असल में आरोपी कमरे में इंटरव्यू के लिए बुलाया और फिर शराब पी. इसके बाद भोजपुरी एक्ट्रेस को धक्का देकर बेड पर लिटा दिया. फिर बोला कि आज बेड पर ही तेरा इंटरव्यू लूंगा.
ADVERTISEMENT
इसके बाद आरोपी उस एक्ट्रेस के स्तन को पहले दबाने लगा. लड़की विरोध कर भागने लगी तो उसकी जींस को खींचकर उतार दिया और फिर प्राइवेट पार्ट में उंगली डालने लगा. लड़की ने शोर मचाने की कोशिश की तो उसने धमकी देते हुए कहा कि "ज्यादा आवाज की तो बोतल अंदर घुसेड़ दूंगा दामिनी फिल्म की तरह. इससे एक्ट्रेस डर गई. इसके बाद किसी तरह वॉशरूम में जाकर दो बार इमरजेंसी बटन दबाया लेकिन कोई नहीं आया. फिर किसी तरह अपने पहचान वाले को फोन कर बुलाया और फिर अपनी इज्जत बचा पाई. अब इस मामले में एक्ट्रेस की तरफ से पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
"इंस्टाग्राम के जरिये हुई थी महेश पांडेय और भोजपुरी अभिनेत्री की जान पहचान"
इस मामले में एसीपी क्राइम ने कहा कि उन्हें 19 जुलाई को 21 वर्षीय पीड़िता की तरफ से शिकायत मिली थी. जिसमें बताया गया था कि 20 जून के आसपास सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी पहचान चकरपुर के रहने वाले महेश पांडेय नाम के युवक से हुई थी. दोनों के नंबर नंबर एक्सचेंज हुए और 27 जून को तय किया कि आरोपी महेश पांडे उस भोजपुरी एक्ट्रेस का इंटरव्यू लेंगे. इसके लिए तारीख 29 जून को गुरुग्राम के एक नामी होटल में बुलाया गया. यहां पर पहले से एक कमरा बुक था.
"दुष्कर्म के विरोध पर आरोपी बोला ज्यादा बोली तो बोतल अंदर घुसेड़ दूंगा दामिनी की तरह
Rape Bhojpuri Actress : पीड़िता ने जो एफआईआर दर्ज कराई है उसके अनुसार, भोजपुरी एक्ट्रेस ने दुष्कर्म का विरोध किया और शोर मचाने लगी तो आरोपी महेश हैवान बन गया. लड़की को धमकाते हुए बोला कि अगर शोर मचाया तो यह शराब की बोतल घुसेड दूंगा दामिनी फ़िल्म की तरहा. इस लिए चुपचाप मेरी बात मान जा. एसीपी क्राइम की माने तो हमने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. एसीपी क्राइम का कहना है कि होटल के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर सभी एंगल से पड़ताल की जा रही है.
एक गाना हिट होने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था
Crime news : भोजपुरी एक्ट्रेस का कहना है कि उनका हाल में एक गाना हिट हुआ था. उसी के बाद ये एक्ट्रेस चर्चा में आई थी. एक्ट्रेस का कहना है कि वो अभी स्टूडेंट भी है. इसलिए जब उनके साथ रेप का प्रयास हुआ तो वो काफी डर गई थीं. चूंकि बदनामी होती इसलिए तुरंत पुलिस में शिकायत नहीं की थी. लेकिन बाद में आरोपी मुझे बार बार धमकी और ब्लैकमेल करने लगा था. दूसरी महिलाओं के जरिए मेरे खिलाफ गलत वीडियो बनाकर बदनाम करा रहा था. इसलिए घटना के काफी समय बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में अभी आरोपी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
ADVERTISEMENT