'हर-हर शंभू' से चर्चा में आईं फरमानी नाज इस मुश्किल में फंसी, You-Tube से गायब हुआ गाना, वजह ये है

har har shambhu controversy farmani naaz : हर हर शंभू गाना गाने वाली फरमानी नाज पर चोरी का आरोप. यू-ट्यूब (You tube) ने फरमानी (Farmani song) के वायरल (Viral) गाने को हटाया.

CrimeTak

11 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:24 PM)

follow google news

Har Har shambhu controversy : हर हर शंभू गाने से रातोंरात लोकप्रिय हुईं फरमानी नाज (Farmani Naaz) के सामने अचानक एक बड़ी मुसीबत आई है. असल में उनके इस गाने को लेकर चोरी करने का आरोप लगा है. क्योंकि इस गाने के असली राइटर जीतू शर्मा हैं. आरोप है कि फरमानी नाज ने राइटर जीतू शर्मा को बिना क्रेडिट दिए ही इस गाने को रिलीज कर दिया. अब कॉपी राइट को लेकर फरमानी नाज के इस गाने को यू-ट्यूब (You Tube) से भी हटा दिया गया है.

पिछले दिनों हर हर शंभू गाना जब फरमानी नाज ने रिलीज किया तो उसकी काफी चर्चा हुई. लेकिन इसे लेकर कुछ धार्मिक कट्टरपंथी लोगों ने गायिका को धमकी दी थी. इस तरह की धमकी से फरमानी और भी सुर्खियों में आ गईं. इसी बीच, ये भी सामने आया कि जिस गानों को फरमानी ने गाया है असल में उसका कॉपी राइट तो किसी और के पास है.

असली गाने के राइटर जीतू शर्मा ने इसे लेकर कई बार चेताया और नोटिस भेजने के लिए भी कहा. लेकिन कहा जा रहा है कि फरमानी नाज ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. इसके बाद जीतू शर्मा ने बताया कि इस गाने को उन्होंने लिखा और गाया अभिलिप्सा पांडे ने था.

लेकिन फरमानी नाज ने इस गाने के साथ असली राइटर और कॉपी राइट का क्रेडिट भी नहीं दिया. इसलिए मामले को उठाया और शिकायत की. जिसके बाद अब यू-ट्यूब से इस गाने को हटा दिया गया है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp