Haryana News : गुरुग्राम (Gurugram) में 11 रेस्तरां और पब सील

Gurugram News : गुरुग्राम में 11 रेस्तरां (Restaurants) और पब (Pub) सील

CrimeTak

02 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:21 PM)

follow google news

Gurugram Restaurants seal : हरियाणा (Haryana) राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेश पर कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन ने यहां के प्रसिद्ध सेक्टर 29 क्षेत्र में 11 रेस्तरां (Restaurants) और पब (Pub) को सील कर दिया है। बोर्ड ने पूरी जांच पड़ताल के बाद, बिना संचालन मंजूरी के चल रहे इन प्रतिष्ठानों को सील करने का आदेश दिया था। आदेशों के बाद, गुरुग्राम जिला प्रशासन ने सतीश रोहिल्ला को ड्यूटी मजिस्ट्रेट (Duty Magistrate) नियुक्त किया और सीलिंग अभियान चलाया।

संबंधित आदेशों में कहा गया है कि प्रतिष्ठान रेस्तरां / बार इकाइयों का संचालन कर रहे थे, जिनकी वजह से प्रदूषण हो रहा है। नायब तहसीलदारों और ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ फील्ड अधिकारियों ने प्रतिष्ठानों का दौरा किया और पाया कि इनमें से किसी के पास संचालन मंजूरी नहीं थी।

    follow google newsfollow whatsapp