गुरुग्राम के पब बार में NRI युवक को गर्लफ्रेंड के सामने बाउंसरों ने खूब पीटा, बिना कुछ खाए पिए बिल भरने के दबाव का आरोप

Gurugram Pub Bar Bouncers News : गुरुग्राम में बाउंसरों ने एक एनआरआई को बुरी तरह पीटा. जानिए क्या है पब बार से जुड़ा मामला.

Gurugram Pub Bar Bouncers News

Gurugram Pub Bar Bouncers News

10 Oct 2023 (अपडेटेड: Oct 10 2023 3:11 PM)

follow google news

गुरुग्राम से नीरज वशिष्ठ की रिपोर्ट

Gurugram News : गुरुग्राम के एक पब बार मे तैनात बाउंसरों ने NRI भारतीय और उसकी गर्लफ्रेंड की बेरहमी से पिटाई कर दी. ये घटना 7 अक्टूबर को हुई. पीड़ित सुमेर सिंह विच अपनी महिला मित्र के साथ सेक्टर 29 के एक पब बार मे एंजॉय करने गए थे. जहां मामूली विवाद के बाद पब बार मे तैनात बाउंसर्स ने सुमेर सिंह को इतनी बेरहमी से पीटा की उनकी आंखों की रौशनी जाने का खतरा बना हुआ है. पीड़ित सुमेर सिंह की मानें तो शनिवार को वे और उनकी महिला मित्र पब बार में पहुंचे और खाने पीने के लिए ड्रिंक ऑर्डर ही किया था. उनका जैसे ही ऑर्डर टेबल पर आया वैसे ही पब बार में कुछ लोगों के बीच भयंकर लड़ाई शुरू हो गई. इस वजह से दोनों पब से बाहर आ गए. लेकिन पब मैनेजर ने कुछ देर बाद ही उन्हें हजारों रुपये का बिल थमा दिया और पैसे देने के लिए दबाव बनाने लगा. इन्होंने कहा कि जब मैंने कुछ यूज ही नहीं किया तो बिल क्यों दें. बस इसी बात पर पब बार के बाउंसरों ने बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. आरोप है कि बाउंसरों ने सुमेर सिंह को इतना पीटा की कुछ वक्त के लिय उनकी आंखों की रौशनी चली गयी.  

Gurugram Pub Bar Bouncer : NRI सुमेर सिंह ने दी घटना की जानकारी

क्या कहा पीड़ित सुमेर सिंह ने 

Gurugram Pub Bar Bouncer Beaten :  "मैं चीखता रहा, चिल्लाता रहा लेकिन मौके पर मौजूद गुरुग्राम पुलिस ने हमारी कोई मदद नहीं की" यह कहना है एनआरआई भारतीय सुमेर सिंह विच का. दरअसल, बीते शनिवार की देर शाम सुमेर अपनी महिला मित्र के साथ सेक्टर 29 के एक पब बार मे इंजॉय करने गए थे....पीड़ित की माने तो अभी उनका खाने और पीने का ऑर्डर उनकी टेबल पर ही आया था की पब बार मे लड़ाई शुरू हो गयी जिससे घबरा कर वे और उनकी महिला मित्र पब बार से बाहर आ गए. बल्कि पूरा पब बार खाली हो गया. हम असमंजस की स्थिति में अभी पब बार के बाहर खड़े ही थे कि पब बार का मैनेजर हमारे पास आया और बिल पेमेंट करने का दबाव बनाने लगा. पीड़ित की मानें तो उन्होंने कहा भी की हमने तो न कुछ खाया न पिया अब आप हमें ऊपर जाने नहीं दे रहे है तो फिर बिल किस बात का दें. बस इसके बाद पब बार में तैनात 8 से 10 बाउंसर्स ने उनके साथ बेरहमी से मारपीट शुरू कर दी. 

 

"न सेवा मिली न सुरक्षा और न सहयोग"  

Viral News : पीड़ित सुमेर सिंह की मानें तो ऐसा नहीं है की उनके साथ मारपीट की खबर पुलिस को नहीं थी बल्कि पुलिस की गाड़ी मौके पर आई और मेरी महिला मित्र ने पुलिस से गुहार लगाई के सुमेर को इलाज़ की जरूरत है. वे पब बार के सामने बेसुध पड़े हुए है. लेकिन गाड़ी में तैनात पुलिसकर्मियो ने मेरी महिला मित्र को कहा की अगर आपको पुलिस की मदद चाहिए तो आप 112 नंबर पर कॉल कीजिये. पीड़ित ने गुरुग्राम पुलिस की कार्यशली को कटघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाए की मुझे दिखाई देना बंद सा हो गया था  लेकिन बावजूद इसके पुलिस ने उन्हें 2 घंटो तक थाने में बैठाए रखा और उसके बाद उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया.....  गौरतलब रहे जब बार मे बाउंसर्स के आतंक का यह कोई पहला मामला नही है इससे पहले भी पब बार मे तैनात बाउंसर्स की हैवानियत के दर्जनों मामले दर्ज किए जाते रहे है लेकिन बावजूद इसके मामले बढ़ते जा रहे है...बहरहाल गुरुग्राम पुलिस ने पीड़ित सुमेर सिंह की शिकायत पर पब बार मे तैनात बाउंसर्स और उनके अन्य स्टाफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है।

    follow google newsfollow whatsapp