केयरटेकर के सहारे बच्चे को छोड़ नौकरी करने वाले मां-बाप ये वीडियो देख जरूर सबक लें

बच्चों को केयरटेकर के सहारे छोड़ने वाले मां-बाप के लिए जरूरी खबर, इस केयरटेकर ने 8 महीने के बच्चे को पहले थप्पड़ मारा, कान मरोड़े, सिर पटका, ICU में भर्ती Surat Caretaker Lady brutally thrashes baby

CrimeTak

06 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:13 PM)

follow google news

Caretaker Lady brutally thrashes 8-month old baby Viral Video : इस खबर को पढ़ने से पहले ये वीडियो देख लीजिए. ये खबर उनके लिए जो अपने मासूम को किसी केयरटेकर के भरोसे छोड़ नौकरी पर जाते हैं. वैसे तो ये ख़बर जानकर आपको दर्द होगा. और गुस्सा भी आएगा.

लेकिन आज इस वीडियो को देखकर आपको गुस्सा करना भी बेहद जरूरी है. और सबक लेना भी. क्योंकि ये खबर हम और आप सबके लिए है. क्योंकि सवाल सिर्फ एक खबर का नहीं है बल्कि उस कलेजे के टुकड़े का है, जिसके लिए हम इतनी मेहनत करते हैं.

जिनके लिए हम अपने लाडलों को घर पर किसी अंजाने के सहारे छोड़ नौकरी पर चले जाते हैं. पूरी खबर को जानने से पहले ये जान लीजिए कि इस वीडियो में जिस 8 महीने के बच्चे को ये नौकरानी पटक रही है, थप्पड़ मार रही है और कान पकड़कर ऐंठ रही है. वो अब आईसीयू में है. उस बच्चे को ब्रेन हेमरेज हो चुका है. लेकिन हम दुआ करेंगे वो मासूम जल्द से जल्द ठीक हो जाए.

मेरी नसीहत है कि ऐसी गलती आप ना करें : बच्चे की दादी

अब इस बच्चे की दादी का वीडियो का देख लीजिए. देखिए बच्चे की दादी किस तरह से कह रहीं हैं कि मेरे बेटा और बहू दोनों नौकरी करते हैं. दोनों टीचर हैं. दोनों के जुड़वे बच्चे हैं. इसलिए बच्चों की देखरेख के लिए घर में केयरटेकर रखा है.

लेकिन उस केयरटेकर ने जो हरकत की है उस पर खुद को कोस रही हैं. इसलिए लोगों से अपील कर रही हैं जहां पति-पत्नी दोनों नौकरी कर रहे हों वहां किसी घर के बुजुर्ग को साथ रखें या फिर ऐसे केयरटेकर को रखें जो परिवार की तरह भरोसेमंद हो. ऐसा नहीं है तो हालत ऐसा ही होगा.

सूरत का मामला, जुड़वां बच्चों को देखती थी केयरटेकर

अब जान लीजिए पूरी खबर क्या है और कहां की है. इस आरोपी महिला को पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है. ये मामला गुजरात के सूरत शहर का है. यहां एक दंपति के जुड़वां बच्चे हैं. पति-पत्नी दोनों नौकरी करते हैं.

लिहाजा बच्चे की देखभाल के लिए एक महिला को घर पर रख लिया था. लेकिन पिछले काफी समय से पड़ोसी शिकायत करते थे कि दोनों लोग जब घर पर नहीं होते हैं तब दोनों जुड़वा बच्चों के रोने की काफी आवाजें आती हैं. दोनों जुड़वा बच्चे अभी 8 महीने के ही हैं.

दो दिन पहले लगवाए थे CCTV

इसलिए दंपति ने अभी दो दिन पहले ही CCTV कैमरे लगवाए थे. दोनों बच्चों के रोने की वजह के बारे में पता लगाने के लिए दंपति ने सीसीटीवी फुटेज को देखा तो पता चला कि केयरटेकर महिला बच्चे को गोद में बैठाकर मार रही है.

कभी बेड पर पटक रही है तो कभी थप्पड़ मार रही है. कभी गले लगा रही तो फिर कभी कान मरोड़ रही है. इससे बच्चे के सिर में गंभीर चोट लग गई. फिलहाल, पुलिस में शिकायत करने पर आरोपी महिला पर IPC की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 323 (मारपीट करने) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp