Gujrat Bhavnagar Gangrape Case : गुजरात के भावनगर में 15 साल की लड़की से गैंगरेप मामले में पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर चार्जशीट दाखिल की है. पुलिस ने सनसनीखेज घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया.
चलती कार में 15 साल की लड़की से गैंगरेप, 24 घंटे में ही पुलिस ने सौंपी चार्जशीट, देश में रिकॉर्ड
15 साल की लड़की से गैंगरेप केस में गुजरात की भावनगर पुलिस ने रिकॉर्ड 24 घंटे में दाखिल की चार्जशीट, ऐसे हुआ केस का सनसनीखेज खुलासा 15 years old girl Gangrape Case police chargesheet in record 24 hours
ADVERTISEMENT
15 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:13 PM)
ये दावा किया जा रहा है कि भारत में अभी तक किसी भी ऐसे सनसनीखेज वारदात में महज 24 घंटे के भीतर चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है. ऐसे में ये एक बड़ा रिकॉर्ड है. जिसमें रेप केस में 24 घंटे के भीतर ही साइंटिफिक साक्ष्य भी जुटा लिए गए.
ADVERTISEMENT
हालांकि, बेशक महज चार्जशीट दाखिल कर देने से जिस लड़की के साथ ये दरिंदगी हुई उसका दर्द कम नहीं हो जाता. लेकिन इतना जरूर है कि सामूहिक दुष्कर्म करने वालों को जल्द ही सजा मिल सकेगी.
11 फरवरी की रात ऐसे हुई थी घटना
Gang Rape News : मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ये घटना 11 फरवरी की रात की घटना है. रात के करीब 10 बजे 15 वर्षीय लड़की अपने घर के बाहर अकेली खड़ी थी. उसी दौरान 35 साल का मनसुख सोलंकी अपने दोस्त संजय के साथ वहां कार से पहुंचा.
मनसुख लड़की को पहले से जानता था. इसलिए उसने लड़की से कार में बैठकर थोड़ी दूर घूमने के लिए बुलाया. लड़की जब तैयार हो गई और कार में बैठ गई तब दोनों ने एक अन्य युवक मुस्तफा को बुला लिया.
इसके बाद तीनों उसे कार में घुमाते हुए एक निर्माणाधीन पुल के पास ले गए. वहां पर तीनों ने लड़की के साथ गैंगरेप (Gangrape) किया. लड़की के शोर मचाने पर तीनों ने उसकी जमकर पिटाई भी की. इसके बाद रात के करीब डेढ़ बजे उसे लेकर वो हाइवे किनारे एक होटल की तरफ ले गए. वहां पर तीनों रुक गए और होटल से कुछ खाने का सामान लेने गए
होटल मालिक की सूझबूझ से ऐसे पकड़े गए रेपिस्ट
बताया जा रहा है कि तीनों रेपिस्ट जब होटल के पास रुके थे तभी होटल मालिक की नजर कार में गई. कार में देखा कि लड़की रो रही है और उसकी हालत काफी लग रही है.
लड़की के कपड़े को देख होटल मालिक को शक हो गया कि उसके साथ कोई अनहोनी हुई है. इसलिए उसने चुपके से पुलिस को सूचना दे दी. घटना की सूचना मिलते ही हाइवे पर पेट्रोलिंग कर रही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. उस समय तक होटल के पास ही तीनों आरोपी थे. पुलिस ने लड़की से घटना की जानकारी लेकर वहीं आरोपियों को दबोच लिया.
इस घटना की जानकारी मिलते ही सीनियर पुलिस अधिकारियों ने तुरंत लड़की का मेडिकल टेस्ट करवाया और मामले की लिखापढ़ी शुरू की. पुलिस की एक स्पेशल टीम बनाकर तुरंत रात में ही साइंटिफिक एविडेंस जुटाए गए और 24 घंटे के भीतर ही चार्जशीट दाखिल कर दी गई.
ADVERTISEMENT