सूरत में 1.45 करोड़ रुपये कीमत का 724 किलोग्राम गांजा जब्त, छह गिरफ्तार : NCB

अहमदाबाद, 15 जून (भाषा) स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने ओडिशा से ट्रक के जरिये तस्करी कर सूरत लाए गए 1.45 करोड़ रुपये मूल्य का 724 किलोग्राम गांजा जब्त किया।

CrimeTak

15 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:20 PM)

follow google news

NCB : अहमदाबाद, 15 जून (भाषा) स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने ओडिशा से ट्रक के जरिये तस्करी कर सूरत लाए गए 1.45 करोड़ रुपये मूल्य का 724 किलोग्राम गांजा जब्त किया। एनसीबी ने मादक पदार्थ की खेप लेने आए लोगों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया। एजेंसी के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने कहा, 'निगरानी के बाद एनसीबी के एक दल ने ट्रक के साथ-साथ खेप के रिसीवर को उस समय रोका जब मादक पदार्थ की डिलीवरी (सूरत में) चल रही थी। रिसीवर सहित छह लोगों को दो वाहनों और एक लाख रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया गया है।'' एनसीबी ने कहा, खेप की जब्ती नशीले पदार्थों की आपूर्ति श्रृंखला और गुजरात में गांजे की तस्करी में शामिल एक प्रमुख अंतर-राज्यीय नेटवर्क को प्रभावित करेगी।

एनसीबी के एक अधिकारी ने कहा, ''हम आधिकारिक तौर पर मूल्यांकन नहीं दे सकते हैं, लेकिन जब्त किए गए मादक पदार्थों की कीमत बाज़ार में बीस हज़ार रुपये प्रति किलोग्राम हो सकती है और मौजूदा जब्त खेप की कीमत लगभग 1.45 करोड़ रुपये हो सकती है।''

जून में अब तक एनसीबी द्वारा गुजरात में प्रतिबंधित पदार्थ की जब्ती की यह तीसरी बड़ी उपलब्धि है

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp